लाइफ स्टाइल

अब पाकिस्तान में भी रिलीज होने जा रही है ‘बाजीराव मस्तानी’

Special News Coverage
17 Dec 2015 1:25 PM GMT
Bajirao Mastani release in pak



मुंबई : दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ पाकिस्तान में बैन की खबर आई थी। लेकिन यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज होने जा रही है।

पाकिस्तान के सबसे बड़ी फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में शामिल IMGC के चेयरमैन शेख अहमद रशीद ने कहा, ‘बाजीराव मस्तानी' पाकिस्तान में बिना कट्स के रिलीज होगी। सिर्फ कुछ डायलॉग म्यूट किए जाएंगे। दिलवाले भी बिना कट्स के रिलीज होगी। दिलवाले को बाजीराव मस्तानी से ज्यादा स्क्रीन्स मिलेंगी।’ पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म मुस्लिम और इस्लाम विरोधी करार दिया था इसलिए इसे रिलीज करने से इनकार किया जा रहा था।

'इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ’
सीबीएफसी के चेयरमैन मोबाशेर हसन ने यह भी कहा था कि यह फिल्म एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जो कहीं न कहीं इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ है। हालांकि फिल्म में रखे गए इंटीमेट सीन हमारे लिए बड़ा विषय नहीं हैं। चूंकि पैनल, लोकल ड्रिस्टीब्यूटर ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था, इसलिए हमने पूरी फिल्म को रिव्यू करने के लिए कहा है। हसन ने यह बताया कि केवल दो लोकल बोर्ड्स ने इसे पास किया है।

शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म ‘दिलवाले’ सेंसर बोर्ड को पास कर पाकिस्तान में रिलीज के लिए तैयार है।
Next Story