लाइफ स्टाइल

‘सुल्तान’ की बेगम बनने का प्रस्ताव मुझे नहीं नहीं मिला : कृति सैनन

Special News Coverage
25 Dec 2015 8:28 PM IST
Kriti Sanon And Sultan


मुंबई : निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’ में अपने काम के लिए सराहना प्राप्त कर चुकीं अभिनेत्री कृति सैनन ने बताया कि उन्हें सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए प्रस्ताव नहीं मिला।

मीडिया की खबर के मुताबिक कृति ने ‘सुल्तान’ के लिए हामी भरी है। हालांकि, कृति ने ट्विटर के माध्यम से इन सभी अफवाहों का खंडन किया।

कृति ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, “मैं दोबारा स्पष्ट करना चाहूंगी कि मुझे ‘सुल्तान’ का प्रस्ताव नहीं मिला। इसलिए यशराज फिल्म पर सवाल ही नहीं होना चाहिए।”





अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित ‘सुल्तान’ की शूटिंग महाराष्ट्र के कर्जत में हो रही है। यह फिल्म कथित तौर पर एक पहलवान की जिंदगी पर आधारित है, यह किरदार ‘दंबग’ के सलमान खान निभा रहे हैं।

Actress kriti sanon

बॉलीवुड के काबिल सितारों में से एक सलमान कुश्ती और मार्शल आर्ट का ट्रेनिंग ले रहे हैं।

फिल्म की नायिका की घोषणा होना अभी बाकी है। यह भी अफवाह थी कि अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा फिल्म का हिस्सा हैं। हालांकि इस महीने की शुरुआत में ‘इश्कजादे’ की अभिनेत्री ने ट्विटर के माध्यम से इन अफवाहों पर विराम लगा दिया।

Actress kriti sanon

फिल्म ‘सुल्तान’ अगले साल यानी 2016 में ईद पर रिलीज होगी।
Next Story