लाइफ स्टाइल

ये हैं पूजा बेदी की 18 साल की स्टाइलिश बेटी, बॉलीवुड में एंट्री को हैं तैयार

Special News Coverage
31 Dec 2015 3:41 PM IST
Aalia abraham


मुंबई : एक्ट्रेस पूजा बेदी की 18 साल की बेटी आलिया अब्राहम भी इन दिनों लाइमलाइट में हैं। वह इंस्टाग्राम पर अपनी स्टाइलिश फोटोज शेयर कर रही हैं। आलिया बॉलीवुड में एंट्री करना चाहती हैं मगर फ़िलहाल वह फैशन इंडस्ट्री में पहचान बना रही हैं।

2011 में सोनी इंटरनेशनल चैनल के रियलिटी शो में वह हिस्सा ले चुकी हैं। इस शो में वे बतौर कंटेस्टेंट अपनी मां के साथ दिखाई दी थीं। आलिया एक कंट्रोवर्सी की वजह से भी चर्चा में आ चुकी हैं।

क्या थी कंट्रोवर्सी…
आलिया 2014 में अपनी मां के साथ मुंबई के एक पब में गईं थीं। वहां वेटरन फिल्ममेकर रामानंद सागर की पड़पोती के साथ उनका झगड़ा हो गया था। इसके बाद उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज हुआ था।

गौरतलब है कि पूजा बेदी 'जो जीता वही सिकंदर' (1992), 'लुटेरे' (1993),'विषकन्या'(1991), और 'आतंक ही आतंक'(1995), जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में नाम कमाने के साथ-साथ छोटे परदे के 'नॉट जस्ट पेज-3' (2004, ज़ूम टीवी, बतौर एंकर, ), 'जस्ट पूजा' (2004 ज़ूम टीवी, बतौर एंकर), 'झलक दिखला जा' (2007, सोनी चैनल, बतौर कंटेस्टेंट), और 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी' (2008, कलर्स, बतौर कंटेस्टेंट) जैसे कई टीवी रियलटी/टॉक शोज में नजर आ चुकी हैं।

टीवी पर पूजा को आखिरी बार 'बिग बॉस' के सीजन पांच में कंटेस्टेंट के रूप में देखा गया था। अब देखना यह है कि अपनी मां की तरह आलिया ग्लैमर इंडस्ट्री में पहचान बना पाती हैं या नहीं।


देखें, आलिया अब्राहम की कुछ चुनिंदा तस्वीरें :---
साभार : बॉलीवुड भास्कर

aalia1

aalia2

aalia3

aalia4

aalia5

aalia6

aalia7

aalia8
Next Story