- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- OMG...जब सनी लियोनी ने...
लाइफ स्टाइल
OMG...जब सनी लियोनी ने सनी देयोल से मांगी माफी, जानिए क्यों
Special News Coverage
23 Jan 2016 2:51 PM IST
मुंबई : पूर्व पोर्न स्टार और अब बॉलिवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अभिनेता सनी देयोल से माफी मांगी है। ये माफी इसलिए है कि क्योंकि दोनों के नाम में सनी कॉमन है। एक हैं सनी देओल और एक सनी लियोनी।
अपनी आनी फिल्म मस्तीजादे के प्रमोशन के दौरान सनी लियोनी ने सनी देओल से माफ़ी मांगते हुए कहा कि "मैं सॉरी कहना चाहती हूं। मुझे माफ़ कर दो क्योंकि बहुत भद्दे मज़ाक़ और चुटकुले बन गए आपके और मेरे ऊपर वो भी मेरी वजह से।''
गौरतलब है जब से सनी लियोनी फ़िल्म इंडस्ट्री में आई हैं तब से उनपर पर कई तरह के चुटकुले बनाए जाते हैं। मगर इन सबके बीच जिंदादिली का परिचय देते हुए सनी भी इन सबको सिर्फ़ हंसी में उड़ाकर आगे बढ़ जाती हैं। कई बार तो ये मज़ाक़ और ये चुटकुले अभिनेता सनी देओल तक पंहुच जाते हैं।
बता दें सनी लियोनी इस समय व्यस्त हैं आने वाली फ़िल्म 'मस्तिज़ादे' के प्रचार में जिसमें सनी एक ऐसी टीचर की भूमिका निभा रही हैं जो सेक्स एडिक्ट ग्रुप को शिक्षा देती हैं।
Special News Coverage
Next Story