लाइफ स्टाइल

भद्दे सवाल पर भड़कीं सनी लियोनी ने रिपोर्टर को जड़ा थप्पड़

Special News Coverage
25 March 2016 1:20 PM IST
सनी लियोन


मुंबई : सनी लियोन को वैसे तो काफी शांत देखा जाता है लेकिन होली पर उनका पारा चढ़ गया। गुरुवार को होली के दिन सूरत में मौजूद सनी लियोन को एक युवक का सवाल नागवार गुजरा और उसको जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया।

एक कार्यक्रमों में शामिल होने सनी लियोन गुजरात के सूरत में थी जहां उनको देखने के लिए फैंस बेकरार थे। एक कार्यक्रमों में शामिल होने सनी लियोन गुजरात के सूरत में थी जहां उनको देखने के लिए फैंस बेकरार थे। सनी ने इन्हें निराश भी नहीं किया और हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया। इसी दौरान होटल में सनी ने अभद्र सवाल पूछे जाने पर एक युवक को चांटा मार दिया। अभद्र सवाल पूछे जाने पर सनी लियोनी भड़क उठी थीं।

इस भीड़ में एक युवक ने सनी के साथ कोई गलत हरकत की जिसकी वजह से वह काफी नाराज हो गई। सनी से युवक ने क्या कहा या उनके साथ क्या किया इस बात का पता तो नहीं चल पाया है लेकिन सनी ने युवक जो जोरदार थप्पड़ मारा।

आमतौर पर शांत रहने वाली सनी का यूं भड़कना और युवक को थप्पड़ जड़ना वाकई हैरान करने वाला था। भले ही सनी के साथ ऐसी हरकत हुई लोकिन बावजूद इसके सनी ने बाकी लोगों की होली खराब नहीं होने दी।
Next Story