लाइफ स्टाइल

टीवी ऐक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के साथ छेड़छाड़, पुलिसकर्मियों पर लगाया आरोप

Special News Coverage
5 Jan 2016 1:16 PM IST
pratyusha banerjee


मुंबई : टीवी ऐक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने पुलिसवालों और रिकवरी एजेंट पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। प्रत्यूषा ने बताया कि पुलिस की ड्रेस पहने कुछ लोग कांदीवली के उनके फ्लैट में आए और छेड़छाड़ की। प्रत्यूषा ने कांदिवली थाने में पुलिसवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

प्रत्यूषा का आरोप है कि कार लोन की रिकवरी के सिलसिले में कुछ लोग नशे की हालत में 30 दिसंबर को उनके फ्लैट पर आए थे। उन लोगों ने प्रत्यूषा और उनके दोस्त के साथ झगड़ा किया था। प्रत्यूषा ने उन्हें लोन के पांच हजार रुपये दिए थे, बाद में उनके दोस्त ने रिकवरी करने आए लोगों को खदेड़ दिया था।

बताया जाता है कि उन्हीं लोगों ने पुलिस में प्रत्यूषा के दोस्त के खिलाफ शिकायत की थी। इसी सिलसिले में पुलिस उनके घर पहुंची थी। प्रत्यूषा का आरोप है कि पुलिसवालों ने उनके साथ बदसलूकी की।

प्रत्यूषा के मुताबिक, ‘सोमवार शाम सात बजे इन लोगों ने दरवाजे पर इतनी जोर से धक्का मारा कि उनके चेहरे और कंधे में चोट लग गई। फिर उन्‍होंने 100 नंबर पर कॉल किया और पुलिस को जल्‍दी घर आने के लिए कहा। पुलिस को फोन करने के बाद ही वे भागने लगे।

प्रत्यूषा के मुताबिक, पुलिस उनकी शिकायत लेने को तैयार नहीं थी बाद में अभिनेत्री डॉली बिंद्रा और कुछ महिला संगठनों की मदद से प्रत्यूषा ने मामले की जानकारी पुलिस कमिश्नर जावेद अहमद को दी, फिर पुलिस ने केस दर्ज किया।

प्रत्यूषा कलर्स चैनल के मशहूर धारावाहिक 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभाती रही हैं। इसके अलावा प्रत्यूषा 'बिग बॉस' में भी हिस्सा ले चुकीं हैं। हाल ही में उन्हें सोनी टीवी के शो 'पॉवर कपल' में देखा गया था। इसके अलावा वे कलर्स के एक और रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' में भी हिस्सा ले चुकी हैं।

Next Story