लाइफ स्टाइल

अक्षय कुमार ने जताई 'अतुल्य भारत' के ब्रांड एंबेसडर बनने की इच्छा

Special News Coverage
19 Jan 2016 12:37 PM IST
Akshay kumar


मुंबई : बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अक्षय कुमार ने ‘अतुल्य भारत’ के ब्रांड एम्बेस्डर बनने की इच्छा जताई है। आपको बता दें कुछ दिनों पहले ही आमिर खान के साथ ‘अतुल्य भारत’ के ब्रांड एम्बेस्डर के करार की समय सीमा ख़त्म हुई है।

दरअसल, यह पूछे जाने पर कि क्या वह ‘अतुल्य भारत’ अभियान के नए एंबेसडर बनना चाहेंगे, अक्षय ने कहा, “क्यों नहीं? यह एक बड़ी बात है। मैं यह जरूर चाहूंगा।” यह बड़ा सम्मान है और संपर्क किए जाने पर मैं इसे ग्रहण करूंगा। अक्षय यहां सोमवार को अपनी आगामी फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ के प्रचार के लिए आए थे।

बता दें कि सरकार के 'अतुल्य भारत' अभियान के लिए आमिर खान का अनुबंध खत्म होने के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन का नाम इसके लिए शीर्ष पर चल रहा है। लेकिन साथ ही इस दौड़ में बच्चन के अलावा अक्षय, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के नाम भी शामिल हैं।

1990 में इराक-कुवैत युद्ध के दौरान भारतवासियों को कुवैत से बाहर निकालने के अभियान पर बनी इस फिल्म में अक्षय इसके महत्पवूर्ण किरदार रंजीत कात्याल की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय के साथ निमरत कौर भी हैं।
Next Story