- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Disney+ Hotstar पर...
Disney+ Hotstar पर रिलीज होंगी 'लक्ष्मी बम', 'भुज', 'दिल बेचारा' और 'सड़क-2' समेत 7 बड़ी फिल्में, घर बैठे देखिए फर्स्ट डे फर्स्ट शो
मुंबई: कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन की वजह से पिछले तीन महीने से थियेटर बंद हैं, ऐसे में तीन महीने से कोई भी फिल्म नहीं रिलीज हुई है। आखिरकार फिल्ममेकर्स ने अपनी फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने लगे हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थीं, अब बॉलीवुड की 7 बड़ी फिल्में थिएटर की जगह सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं। ये भी फिल्में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होंगी। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आज अजय देवगन, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट और वरुण धवन लाइव आए और इन फिल्मों को अनाउंस किया।
ये 7 फिल्में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होंगी रिलीज
ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होंगी। इसमें अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम से अजय देवगन की भुज द प्राइड ऑफ इंडिया और सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा शामिल है। ये फिल्में जुलाई से अक्टूबर तक रिलीज की जाएंगी।
लक्ष्मी बम
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म लक्ष्मी बम डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अनाउंस की गई। इस फिल्म में अक्षय कुमार ट्रांसजेंडर का रोल प्ले करते दिखेंगे। अक्षय इस फिल्म में साड़ी पहने दिखेंगे, इस बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे साड़ी पहनने में कोई दिक्कत नहीं हुई। अक्षय ने कहा कि ये फिल्म जेंडर इक्वैलिटी पर भी बात करेगी।
Watch First day First show of #LaxmmiBomb from the comfort of your homes. Do baatein guaranteed hai : hassoge bhi aur darroge bhi 👻 Only on @DisneyplusHSVIP with #DisneyPlusHotstarVIPMultiplex.@advani_kiara @TusshKapoor @offl_Lawrence @Shabinaa_Ent @foxstarhindi pic.twitter.com/HZwS4HEB2G
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 29, 2020
भुज- द प्राइ ऑफ इंडिया
अजय देवगन की भुज भी ओटीटी पर रिलीज होगी। अजय के अलावा इस फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, परिणीति चोपड़ा भी अहम रोल में दिखेंगे। अजय देवगन ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव आकर फिल्म की रिलीज के बारे में जानकारी दी। हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज तारीख नहीं अनाउंस की गई है।
The untold story of Squadron Leader Vijay Karnik and the brave women of Bhuj is coming to your homes with #DisneyPlusHotstarMultiplex soon! Popcorn taiyaar rakho doston, aa raha hai Bhuj: The Pride of India jald hi. First Day First Show Ki Home Delivery on @DisneyplusHSVIP pic.twitter.com/BgFk4In5IO
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 29, 2020
द बिग बुल
अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। ये रहा फिल्म का नया पोस्टर।
#TheBigBull - an exceptional tale of a man who sold dreams to India. So thrilled to get this home delivered to you where you'll get to watch the First Day First Show with #DisneyPlusHostarMultiplex only on @DisneyplusHSVIP pic.twitter.com/qmmwkj44La
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) June 29, 2020
दिल बेचारा
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म और कास्टिंग डायरेक्टर से डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू कर रहे मुकेश छाबड़ा की पहली फिल्म दिल बेचारा सबसे पहले इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म से एक्ट्रेस संना सांघी भी एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टारपर रिलीज होगी।
#DilBechara first look poster... pic.twitter.com/xJqRCGT3Zq
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 29, 2020
सड़क 2
आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर की फिल्म सड़क 2 भी ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में पुरानी सड़क के सितारे संजय दत्त और पूजा भट्ट भी नजर आएंगे। हाल ही में मुकेश भट्ट ने ये बात कन्फर्म करते हुए कहा था कि उनके पास और कोई ऑप्शन भी नहीं है। इस फिल्म के साथ मुकेश भट्ट लंबे समय बाद डायेक्शन करने जा रहे हैं।
A love story that began 29 yrs ago now journeys towards a new horizon. Sadak2 - The road to love ❤️
— Alia Bhatt (@aliaa08) June 29, 2020
Here's presenting our FIRST TEASER POSTER🌞💃🏻
First day First show, from the comfort of your homes! Watch #Sadak2 on @DisneyPlusHSVIP with #DisneyPlusHotstarVIPMultiplex pic.twitter.com/CxJ3aq3xEq
खुदा हाफिज
विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज भी ओटीटी पर रिलीज होगी। हालांकि विद्युत जामवाल ने इस बात की नाराजगी जताई है कि उन्हें इस अनाउंसमेंट का हिस्सा क्यों नहीं बनाया गया। विद्युत ने ट्वीट करते हुए लिखा है- निश्चित तौर पर बड़ा अनाउंसमेंट है। 7 फिल्में रिलीज होने जा रही हैं और केवल 5 ही फिल्मों को प्रमोशन के लायक समझा गया। दो फिल्मों को अनाउंसमेंट का कोई इनवाइट नहीं मिला। आगे बहुत लम्बा रास्ता है और ये चीजें फिर लौटेंगी।
A BIG announcement for sure!!
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) June 29, 2020
7 films scheduled for release but only 5 are deemed worthy of representation. 2 films, receive no invitation or intimation. It's a long road ahead. THE CYCLE CONTINUES https://t.co/rWfHBy2d77
लूटकेस
विद्युत जामवाल के अलावा कुणाल खेमू को भी इस अनाउंसमेंट का हिस्सा नहीं बनाया गया। उनकी फिल्म भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।
Izzat aur pyaar maanga nahi kamaya jaata hai. Koi na de toh usse hum chhote nahi hote. Bas maidaan khelne ke liye barabar de do chhalaang hum bhi oonchi laga sakte hai 🙏
— kunal kemmu (@kunalkemmu) June 29, 2020
#Lootcase first look poster... pic.twitter.com/krKqJtOJvI
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 29, 2020