लाइफ स्टाइल

दिवाली के अवसर पर अक्षय कुमार ने शहीद परिवार को दिया सरप्राइज

Ekta singh
22 Oct 2017 4:21 PM IST
दिवाली के अवसर पर अक्षय कुमार ने शहीद परिवार को दिया सरप्राइज
x
अभिनेता अक्षय कुमार दिवाली पर महाराष्ट्र में 103 शहीद पुलिसकर्मियों और सैनिकों के परिवारों को 25 लाख रूपये दिए है और साथ पत्र भी लिखा है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के एक्टर अक्षय कुमार सैनिकों और शहीदों को लेकर हमेशा आगे रहते हैं. बता दे अभिनेता अक्षय कुमार दिवाली पर महाराष्ट्र में 103 शहीद पुलिसकर्मियों और सैनिकों के परिवारों को 25 लाख रूपये दिए है और साथ पत्र भी लिखा है.
कोल्हापुर रेंज के स्पेशल इंस्पेक्टर जनरल विश्वास नांगरे पाटिल को इस दिवाली पर शहीदों के हर परिवार को मिठाई भेजने का आईडिया आया. जिनके कहने पर 103 शहीदों के परिवार की लिस्ट तैयार की गई. जब अक्षय कुमार को इस पहल की जानकारी मिली तब उन्होंने भी इससे जुड़ने का फैसला किया.
कोल्हापुर रेंज के स्पेशल इंस्पेक्टर जनरल विश्वास नांगरे ने कहा, ''हमने कोल्हापुर, सांगली, सतारा, पुणे ग्रामीण और सोलापुर ग्रामीण क्षेत्र के शहीद पुलिसकर्मियों और सैनिकों-अर्धसैनिकों की एक सूची बनाई.
स्पेशल इंस्पेक्टर जनरल विश्वास नांगरे पाटिल ने कहा कि अक्षय कुमार ने हर परिवार के लिए 25 -25 हजार रुपये का चेक और एक प्यार सा संदेश भेजा है. जिसे हमने उन परिवारों तक पहुंचाया.
स्पेशल इंस्पेक्टर जनरल विश्वास नांगरे ने कहा, हमें खुशी है कि हमारी पहल से शहीद परिवारों की दिवाली में मिठास घुली. अपने पत्र में अक्षय ने देश के लिए शहीदों की शहादत की प्रशंसा की.
अक्षय कुमार ने खत में लिखा कि 'हमें आपके परिवार पर बहुत गर्व हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए कुर्बानी दी. मुझे पता है कि इस दिवाली पर आप अपने परिवार को बहुत याद कर रहे हैं. मगर बस मैं आपसे इतना ही कहना चाहता हूं कि साहस के साथ अपने नए साल की शुरुआत कीजिए. बच्चों के लिए कुछ छोटे उपहार और मिठाईयां भेज रहा हूं. इसे स्नेह से स्वीकार कीजिए.
अक्षय कुमार इस पहले भी जम्मू कश्मीर में हुए उरी हमले के बाद जवानों के परिवारों की मदद के लिए कई कोशिशें करते देखे जा चुके हैं.
Next Story