लाइफ स्टाइल

Bigg Boss 12 Live Update : सलमान खान की परफॉर्मेंस से बिग बॉस का हुआ आगाज

Arun Mishra
16 Sept 2018 9:40 PM IST
Bigg Boss 12 Live Update : सलमान खान की परफॉर्मेंस से बिग बॉस का हुआ आगाज
x
बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान घर में रहने वाले 13 कंटेस्टेंट का स्वैग से स्वागत कर रहे हैं.
मुंबई : बिग बॉस का आगाज हो चूका है. बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान घर में रहने वाले 13 कंटेस्टेंट का स्वैग से स्वागत कर रहे हैं. ये कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में 100 दिन तक रहेंगे. सलमान ने बताया ये शो जोड़ी वर्सेज सिंगल होगा. उन्‍होंने कहा बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब दो सदस्‍य पहले दिन ही घर से चले जाएंगे

लाइव अपडेट -

सातवें कंटेस्‍टेंट के रूप में नेहा पेंडसे ने एंट्री की. वे अपनी मां के साथ पहुंचीं. रोमिल चौधरी-निर्मल सिंह पर पड़ेगी भारी.


रोमिल चौधरी- निर्मल सिंह ने घर में हुई एंट्री



दीपिका कक्कड़ की हुई एंट्री, तेरे मस्त-मस्त दो नैन गाने पर दिया परफॉर्मेंस.



शिवाशीष मिश्रा (बिजनेसमैन) का हुआ स्पेशल स्वागत



करणवीर बोहरा को मिला तोपों से सलामी तो हुआ मुंह काला.



करणवीर बोहरा ने ली एंट्री, दिया परफॉर्मेंस, सलमान को बताया, 'शो में नहीं करेंगे बोर'



कॉमनर सौरभ पटेल (किसान) और शिवाशीष मिश्रा (बिजनेसमैन) ने बिग बॉस में ली एंट्री.


Next Story