
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- गोविंदा की 'FryDay' का...
लाइफ स्टाइल
गोविंदा की 'FryDay' का ट्रेलर रिलीज, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट!
Arun Mishra
8 Sept 2018 6:34 PM IST

x
गोविंदा और वरुण शर्मा की फिल्म फ्राइडे का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
मुंबई : बॉलीवुड के हीरो न. 1 गोविंदा और वरुण शर्मा की फिल्म फ्राइडे का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में वरुण शर्मा एक ऐसे सेल्समैन बने हैं, जो प्यूरीफायर बेचने की जीतोड़ कोशिश कर रहा है. फिल्म में गोविंदा वरुण के ब्रदर इन लॉ बने हैं. वरुण गोविंदा को ही ये प्यूरीफायर बेचना चाहते हैं. अब ये देखना काफी मजेदार है कि ये सेल्समैन अपनी चाहत और जरूरत पूरी करने के लिए क्या करता है.
ट्रेलर में गोविंदा का कुछ सेकेंड का एक मोनोलॉग भी है, जो काफी मजेदार लगता है. साथ ही जूही चावला और संजय मिश्रा जैसे उम्दा कलाकारों की झलक दिखाकर ये ट्रेलर फिल्म को देखने के लिए मजबूर करता भी नजर आ रहा है.
ये फिल्म 11 मई को रिलीज होने वाली थी. अब अभिषेक डोगरा निर्देशित इस फिल्म को 12 अक्टूबर को रिलीज किया जाना है.
Next Story