लाइफ स्टाइल

अगले साल समय से पहले आएगा 'अक्टूबर', इस डेट को वरुण की फिल्म होगी रिलीज

Ekta singh
30 Oct 2017 3:04 PM IST
अगले साल समय से पहले आएगा अक्टूबर, इस डेट को वरुण की फिल्म होगी रिलीज
x
फिल्म के इस फर्स्ट लुक में वरुण अपनी अब तक की फिल्मों से थोड़ा हट कर नजर आ रहे.
नई दिल्ली: जुड़वा 2 की सक्सेस के बाद एक्टर वरुण धवन अपनी नई फिल्म के साथ तैयार हैं. वरुण धवन ने ट्वीट करके बताया उनकी फिल्म 'अक्टूबर' अगले साल 2018 अप्रैल में रिलीज होगी. वरुण धवन ने कहा है कि, 'इस साल का अक्टूबर खत्म होने को है, यह अगले साल जल्द ही आयेगा. मेरी फिल्म 'अक्टूबर' अगले साल 13 अप्रैल के दिन रिलीज होगी.'
वरुण धवन ने ट्वीट के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह स्वेटर पहने हुए नजर आ रहे है और भाग रहे हैं. फिल्म में वरुण काफी नॉर्मल लुक में ही दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के इस
फर्स्ट लुक
में वरुण अपनी अब तक की फिल्मों से थोड़ा हट कर नजर आ रहे.
फिल्म को सुजीत सिरकर ने डायरेक्ट किया है. निर्देशक सुजीत सिरकर ने फिल्म 'पीकू' को डायरेक्ट किया है. फिल्म 'अक्टूबर' से यूके के वेल्स की
बनिता संधू
भी बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं.बनिता 18 साल की हैं. मूल रूप से पंजाबी हैं और लंदन में रहती हैं.





बनिता को सुजीत सिरकर एक च्वूइंगम के एड कमर्शियल में भी डायरेक्ट कर चुके हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि सभी को वो एड काफी पसंद आया था . कुछ समय पहले वरुण ने ही सोशल मीडिया पर बनिता फोटो शेयर करते हुए उन्हें इंट्रोड्यूस किया था.
इस फिल्म का लेखन जूही चतुर्वेदी ने किया है. निर्देशक सुजीत सिरकर ने बताया " मैंने और जूही चतुर्वेदी ने हमेशा से समाज में मौजूद उन रियल लाइफ़ कहानियों से अपनी फिल्में बनाने की कोशिश की है, 'अक्टूबर' भी एक ऐसी ही फिल्म होगी. बता दें कि वरुण अब तक कुल 9 फिल्मों में काम कर चुके हैं और इनमें से कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है. उनकी सारी फिल्में हिट रही हैं.

Next Story