
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- राखी सावंत ने शेयर...
लाइफ स्टाइल
राखी सावंत ने शेयर किया अपनी शादी का कार्ड, जानिए कौन है दूल्हा?
Special Coverage News
28 Nov 2018 7:15 PM IST

x
अब राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी का कार्ड शेयर किया है।
मुंबई : दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के पोस्ट वेडिंग फंक्शन्स अभी खत्म नहीं हुए हैं और प्रिंयका निक की शादी की रस्में भी शुरु हो गई हैं। इसी बीच मंगलवार को कपिल शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर अपनी शादी का कार्ड शेयर किया था। इसके बाद अब राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी का कार्ड शेयर किया है।
राखी ने इंस्टाग्राम पर एक इनविटेशन कार्ड शेयर किया है जिसके मुताबिक वह दीपक कलाल से शादी करने जा रही हैं। कार्ड पर लिखा है कि उनकी शादी 31 दिसंबर को लॉस एंजेलिस में होगी। दीपक कलाल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर यह शादी का कार्ड शेयर किया है।
View this post on InstagramBabu very bad pant thodi niche honi chaye
A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on
Next Story