- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- जब कैमरे के सामने ही...
जब कैमरे के सामने ही रणवीर ने दीपिका के साथ किया कुछ ऐसा? तस्वीरें हुईं वायरल
वहीं रणवीर सिंह कैजुअल आउटफिट में दिखे. उन्होंने ब्लू एंड रेड कलर की टी-शर्ट और व्हाइट पैंट पहनी थी. जेंटलमैन की तरह वे पत्नी दीपिका को हाथ पकड़कर गाड़ी की तरफ लेकर गए..इस दौरान मीडिया को पोज देते हुए रणवीर ने ऐसा कुछ किया जिससे वे चर्चा में आ गए.
दरअसल, दीपिका की जींस पर कुछ गिरा हुआ था. जैसे ही रणवीर को इस बारे में पता चला वे सभी के सामने जींस पर लगे दाग को साफ करने में बिजी हो गए.रणवीर का पत्नी दीपिका का इस तरह ख्याल रखना फैंस को इंप्रेस कर रहा है.
इसके बाद उन्होंने दीपिका को गले से लगाया और गाल पर kiss किया. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री सुर्खियां बटोर रही है.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब एक्टर ने खुलेआम दीपिका के प्रति अपना प्यार दिखाया हो. शादी के बाद रणवीर ने कहा है कि वे मिलेनियम बॉयफ्रेंड के बाद मिलेनियम हसबैंड बनकर दिखाएंगे. बता दें, पिछले साल कपल की इटली के लेक कोमो में शादी हुई थी.