लाइफ स्टाइल

सलमान ने फैंस को दिया दिवाली गिफ्ट, फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

Ekta singh
18 Oct 2017 1:53 PM IST
सलमान ने फैंस को दिया दिवाली गिफ्ट, फिल्म टाइगर जिंदा है का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
x
Salman khan (file photo)
सलमान अपने फैंस को दिवाली गिफ्ट के तौर पर उनकी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का लेटेस्ट पोस्टर का पहला लुक रिलीज किया है. पोस्टर में सलमान हाथ में बंदूक और आंखों में गुस्सा लिए देख रहे हैं.

सलमान खान इस साल के अंत में अपने फैंस के लिए फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ले कर आ रहे. बता दे इस साल ईद पर सलमान खान नेफिल्म 'ट्यूबलाइट' ले कर आये थे जो खास कमाल नहीं कर पाई. ईद पर अपने फैंस के लिए सलमान फिल्म लेकर आते है. अपने फैंस के लिए फिल्म 'टाइगर जिन्दा है' क्रिसमस पर लेकर आ रहे है.

सलमान अपने फैंस को दिवाली गिफ्ट के तौर पर उनकी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का लेटेस्ट पोस्टर का पहला लुक रिलीज किया है. पोस्टर में सलमान हाथ में बंदूक और आंखों में गुस्सा लिए देख रहे हैं.

फिल्म 'टाइगर जिंदा है ' में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ है, यह फिल्म साल 2012 में आई निर्देशक कबीर खान की 'एक था टाइगर' का सीक्वल है .ए'क था टाइगर' के सलमान और कैटरीना के साथ उनकी जोड़ी को दर्शको ने काफी पसंद किया था .

'टाइगर जिंदा है' को निर्देशक अली अब्बास जाफर बना रहे है. पिछली फिल्म की तरह 'टाइगर जिंदा' में भी एक्शन देखने को मिलेगा. निर्देशक अली अब्बास बताते हुए कहा की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में एक अलग तरह के एक्शन की जरूरत थी और इसे करना एक चुनौती था. फिल्म में इंटरनेशनल लेवल का एक्शन देखने को मिलेगा.

फिल्म में सलमान घोड़सवारी करते नजर आएंगे .कैटरीना कैफ भी फिल्म में एक्शन करती नजर आएगी. उन्होंने फिल्म के लिए ट्रेनिंग भी लिया है. 'फिल्म टाइगर जिंदा है' के निर्माताओं ने स्टंट निर्देशक टॉम स्ट्रथर्स को लिया है जो 'इंसेप्शन' और 'द डार्क नाइट' में अपने काम के लिए जाने जाते हैं.

फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 'टाइगर जिंदा है ' के पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट 22 दिसंबर लिखी हुई है.

Next Story