लाइफ स्टाइल

The Accidental Prime Minister पर राजनीतिक बवाल, अनुपम खेर ने राहुल गांधी को दी हिदायत

Special Coverage News
28 Dec 2018 2:20 PM GMT
The Accidental Prime Minister पर राजनीतिक बवाल, अनुपम खेर ने राहुल गांधी को दी हिदायत
x
भारतीय जनता पार्टी-कांग्रेस फिल्म के ट्रेलर, उसमें दिखाए गए सीन पर आमने सामने हैं।
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म The Accidental Prime Minister के ट्रेलर पर मचे घमासान पर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमलावर रुख अपना लिया है। महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सत्यजीत तांबे ने कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का यह प्रोपेगेंडा है। बीजेपी आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया पर फिल्म को प्रमोट कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि साफ है कि तीन राज्यों में मिली हार और किसानों के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी यह कर रही है।

बता दें कि फिल्म का ट्रेलर इस समय सोशल मीडिया की गलियों में धूम मचा रहा है। इस फिल्म में अनुपम खेर, देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार में हैं। ये फिल्म उनके मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब पर आधारित है। लेकिन जब से फिल्म का ट्रेलर आया है तभी ये राजनीतिक बहस का मुद्दा भी बन गई है। भारतीय जनता पार्टी-कांग्रेस फिल्म के ट्रेलर, उसमें दिखाए गए सीन पर आमने सामने हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्‍म का ट्रेलर शेयर कर कांग्रेस पर हमला किया है। उधर कांग्रेस भी अब मैदान में उतर आई है। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पीएल पूनिया ने इसे ध्‍यान बांटने की तरकीब बताया है।

'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की रिलीज पर चल रहे विवाद पर फिल्‍ममेकर मधुर भंडारकर ने कहा कि वह पहले भी ऐसी परिस्थिति देख चुके हैं। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, 'यह मेरे लिए देजा वु मोमेंट (पहले भी देखा जा चुका) हैं। पिछले साल मेरी आपातकाल पर आधारित फिल्‍म 'इंदु सरकार' का भी पूरे देश में विरोध हुआ था। 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' एक पुस्‍तक पर आधारित है। जब पुस्‍तक पर विवाद नहीं हुआ, तो फिल्‍म पर क्‍यों हो रहा है।'

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे अनुपम खेर का कहना है कि फिल्‍म का विरोध करने का कोई मतलब नहीं है। उन्‍होंने कहा, 'देखिए, 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का जितना विरोध होगा, उतनी ही फिल्‍म को पब्लिसिटी मिलेगी। फिल्‍म की कहानी जिस किताब पर आधारित है, वो 2014 में आई थी। तब कोई विरोध क्‍यों नहीं किया गया।' उन्‍होंने कहा, 'हाल ही में राहुल गांधी जी का ट्वीट पढ़ा था, जिसमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर उन्‍होंने बोला था। इसलिए मुझे लगता है कि राहुल गांधी को अब फिल्‍म का विरोध कर रहे, लोगों को डांटना चाहिए क्‍योंकि वे गलत कर रहे हैं।'

सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर भाजपा के हैंडल से पोस्ट किए जाने के सवाल पर कहा, "क्या हम किसी फिल्म को बधाई शुभकामनाएं नहीं दे सकते अपनी इच्‍छा जाहिर नहीं कर सकते...? कांग्रेस स्वतंत्रता की पक्षकार रही है, तो अब वो उसी स्वतंत्रता पर सवाल क्यों उठा रही है...?'

Next Story