लाइफ स्टाइल

Brithday Special: 38 की हुईं ये बॉलीवुड अभिनेत्री, शादी से पहले हुई थी प्रेग्नेंट

Ekta singh
3 Dec 2017 10:12 AM IST
Brithday Special: 38 की हुईं ये बॉलीवुड अभिनेत्री, शादी से पहले  हुई थी प्रेग्नेंट
x
न्होंने 1983 की बंगाली फिल्म 'इंदिरा' से चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्मों में काम शुरू किया.

नई दिल्ली: कोंकणा सेन शर्मा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 3 दिसंबर 1979 को कोलकाता में हुआ था. बॉलीवुड में कोंकणा सेन शर्मा को एक बेहतरीन एक्ट्रेस के रूप में पहचाना जाता हैं.

कोंकणा के पिता एक मशहूर पत्रकार और साइंस राइटर मुकुल शर्मा और मां फिल्म डायरेक्टर और एक्टर अपर्णा सेन हैं. माता-पिता दोनों के सरनेम को कोंकणा अपने नाम के आगे लगाती हैं.


कोंकणा ने कोलकाता के कलकत्ता इंटरनेशनल स्कूल और सेंट स्टीफेन कॉलेज से पढ़ाई की है. उन्होंने 1983 की बंगाली फिल्म 'इंदिरा' से चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्मों में काम शुरू किया.

कोंकणा ने बंगाली फिल्म 'एक जे आछे कन्या' से फिल्मों में एंट्री मारी. इस फिल्म में कोंकणा ने नेगेटिव रोल का किरदार निभाया था. साल 2005 में कोंकणा ने मधुर भंडारकर की फिल्म 'पेज 3' के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उन्होंने 'पेज 3' में पत्रकार का किरदार निभाया था.

कोंकणा ने अपनी मां अपर्णा के डायरेक्शन में इंग्लिश भाषा की फिल्म 'Mr. and Mrs. Iyer' में काम किया और उस फिल्म के लिए कोंकणा को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला. डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की 'ओंकारा' फिल्म में कोंकणा नेअहम भूमिका निभाई थी जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला.


कोंकणा ने सितंबर 2010 को उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड रणवीर शौरी से एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. शादी के कुछ समय बाद इनके माता-पिता बनने की खबर आई. 15 मार्च, 2011 को कोंकणा ने बेटे को जन्म दिया, जबकि उनकी शादी सितंबर 2010 में हुई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि मार्च 2011 में बेटे के जन्म से स्पष्ट होता है कि वे शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. शादी के सात महीने बाद ही बेटे का जन्म हुआ. कोंकणा और रणवीर शादी के 5 साल बाद 2015 में अलग हो गए.

उन्होंने पिकनिक, तितली, अतिथि कब जाओगे, पेज 3, मिस्टर एंड मिसेज अय्यर, ओमकारा, ट्रैफिक सिग्न्ल, लागा चुनरी में दाग, लाइफ इन अ मेट्रो, फैशन, दिल कबड्डी, वेकअप सिड, एक थी डायन जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.

Next Story