Archived

'बि‍न्‍नी बंसल' बने फ्लि‍पकार्ट के नए CEO

Special News Coverage
11 Jan 2016 6:06 PM IST

FlipKart CEO Binny Bansal

नई दिल्ली : भारत की सबसे बड़ी ई-टेलर कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने शीर्ष अधिकारियों की टीम में बदलाव किया है। सचिन बंसल जो फ्लिपकार्ट के सीइओ और को फाउंडर हैं, उन्हें कंपनी का एक्सक्यूटिव चेयरमैन बना दिया गया है, जबकि एक अन्य को फाउंडर और सीओओ बिन्नी बंसल अब कंपनी के नये सीईओ होंगे।

फ्लिपकार्ट के एक्सक्यूटिव चेयरमैन के रूप में सचिन उसे रणनीति दिशा प्रदान करने की भूमिका निभायेंगे। उनकी कोशिश अब नये निवेश के अवसरों को तलाशने की होगी। कंपनी की ओर से कहा गया कि बोर्ड के अध्यक्ष बने रहेंगे।

भारत में ई-कॉमर्स सबसे रोमांचक दौर से गुजर रहा है और फ्लिपकार्ट ने उस उल्लेखनीय यात्रा को आकार देने में अग्रणी भूमिका निभाई है। सचिन ने कहा कि अगले फेज में हमारा लक्ष्य यह है कि हम यह साबित कर पायें कि भारत एक विश्वस्तरीय इंटरनेट कंपनी को प्रस्तुत कर सकता है।
Next Story