Archived

रुपया हुआ धडाम, 2013 के बाद रूपये की सबसे बड़ी गिरावट

Special News Coverage
14 Jan 2016 7:27 AM GMT
rupay

लगातार कमजोर हो रहे रूपये को आज फिर लगा झटका और अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। भारतीय रुपया अब पिछले 28 महीने की सबसे बड़ी गिरावट है। रूपये ने डॉलर की अपेक्षा 67 रूपये को तोड़ते हुए अभी 67.15 पैसे पर पहुंचा।


4 सितम्बर 2013 को
आपको बता दें कि ये कीमत इससे पहले 4 सितम्बर 2013 को देखी गई थी। गुरुवार को कारोबार के दौरान रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 66.98 पर खुला, जो कि कुछ ही देर में 67.15 पर पहुंच गया। जो अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है।

आयातकों और बेंकों की मांग
बहीं कारोबारियों का कहना है, 'ये कीमत में गिरावट सिर्फ डॉलर की आयातकों और बेंकों की मांग की बजह से हुयी है। जबकि अन्तरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की कीमत लगातार गिर रही है। परन्तु बाजार में डिमांड होने की बजह से डॉलर की कीमतों में लगातार बढत बनी हुई है।
Next Story