

नई दिल्ली
तीनों सरकारी कंपनियों-इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से बगैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 82.50 रुपये की कमी की गई है। इसके चलते दिल्ली में इसकी कीमत अब 575 रुपये हो गई है। यह कमी लगातार तीन बढ़ोतरी के बाद हुई है। इससे पहले कंपनियों ने ऐसे सिलेंडर के दाम एक जनवरी को 49.50 रुपये बढ़ाए थे। एक दिसंबर को 61.50 रुपये और एक नवंबर को 27.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
बिना सब्सिडी वाले एलपीजी, पेट्रोल व डीजल की तरह विमान ईंधन भी सस्ता हुआ है। दिल्ली में एटीएफ के दाम 4,765.5 रुपये यानी 11.9 फीसद घटकर 35,126.82 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए। एटीएफ कीमतों में यह लगातार तीसरी कटौती है। इससे पहले जेट ईंधन के दाम एक जनवरी को दस फीसद कम हुए थे। एयरलाइनों के संचालन खर्च में एटीएफ की 40 फीसद हिस्सेदारी है। तीनों सरकारी तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य के हिसाब से हर पखवाड़े ईंधन कीमतों की समीक्षा करती हैं।

Special News Coverage
Next Story