आर्थिक

अगले महीने में बंद रहेंगे 15 बेंक, निपटा ले अपने समय से काम, जानिए कब कब रहेगी छुट्टी

Shiv Kumar Mishra
29 Sep 2020 2:37 PM GMT
अगले महीने में बंद रहेंगे 15 बेंक, निपटा ले अपने समय से काम, जानिए कब कब रहेगी छुट्टी
x

आने वाले दो द‍िन बाद अक्टूबर का महीना शुरू हो रहा है। त्योहारों के बीच अक्टूबर का महीना छुट्टियों की भरमार लेकर आ रहा है। छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखने पर साफ है कि इस अक्टूबर में रविवार, सेकेंड सैटरडे के सथ गजेटेड और स्थानीय छुट्टियों को मिलाकर करीब 15 दिन बैंक बंद रहेंगे।

यानि आप बैंक से जुड़े काम-काज जल्दी से निपटा लें ताकि आपको त्योहार में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। अक्टूबर की शुरुआत 2 अक्टूबर (शुक्रवार) गांधी जयंती के राष्ट्रीय अवकाश से शुरू हो रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से बैंक छुट्टियों को लेकर पूरी डिटेल यहां क्लिक करके देख सकते हैं।

जानिए अक्टूबर 2020 में कब-कब बैंकों में रहेगा अवकाश


बता दें कि, वहीं नवंबर और दिसंबर में भी कई छुट्टियां पड़ रही हैं। 14 नवंबर(शनिवार) को दीपावली की गजटेड छुट्टी होगी। 30 नवंबर(सोमवार) को गुरु नानक जयंती के कारण गजटेड छुट्टी रहेगी। 25 दिसंबर (शुक्रवार) को क्रिसमस को लेकर बैंकों में गजटेड छुट्टी रहेगी।

Next Story