आर्थिक

मीडिया के क्षेत्र में अडानी का दूसरा बड़ा कदम, NDTV के बाद समाचार एजेंसी IANS को खरीदा!

Arun Mishra
16 Dec 2023 1:11 PM IST
मीडिया के क्षेत्र में अडानी का दूसरा बड़ा कदम, NDTV के बाद समाचार एजेंसी IANS को खरीदा!
x
अडानी ग्रुप ने आईएएनएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के इक्विटी शेयरों में 50.50 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है.

अडानी ग्रुप की अब मीडिया जगत पर पकड़ मजबूत हो रही है. मशहूर टीवी चैनल एनडीटीवी के बाद अडानी ग्रुप ने मशहूर समाचार एजेंसी आईएएनएस (IANS) का अधिग्रहण कर लिया है. अडानी ग्रुप ने आईएएनएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के इक्विटी शेयरों में 50.50 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. एनडीटीवी के अधिग्रहण के बाद अडाणी ग्रुप की कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड (एएमएनएल) का दूसरा बड़ा सौदा है. एनडीटीवी की तरह की आईएएनएस का मुख्यालय भी दिल्ली में ही है.

आईएएनएस या इंडो-एशियन न्यूज सर्विस, जैसा कि इसे कहा जाता है, 1986 में मूल रूप से उत्तरी अमेरिका में भारतीय प्रवासियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्थापित की गई थी। लगभग तीन दशक बाद इसने अपना ध्यान भारत और दक्षिण एशिया पर केंद्रित कर लिया और एक पूर्ण विकसित वायर एजेंसी बन गई। फाइलिंग में कहा गया है कि इसने FY23 में ₹12 करोड़, FY22 में ₹9.4 करोड़ और FY21 में ₹10.3 करोड़ का कारोबार दर्ज किया।


Next Story