
व्यापार
Jio को पछाड़ने के लिए एयरटेल ने निकाला 97 रूपये में ये ख़ास कॉम्बो ऑफर!
Shiv Kumar Mishra
14 Sept 2018 10:27 PM IST

x
Airtel ने एक बार फिर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक नया रीचार्ज ऑफर निकाला है
Airtel ने एक बार फिर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक नया रीचार्ज ऑफर निकाला है . Jio को टक्कर देने के लिए भारती एयरटेल ने ने 97 रूपये वाला एक कॉम्बो पैक पेश किया है . आपको बता दें कि इसी महीने एयरटेल ने 3 और कॉम्बो रीचार्ज पैक लॉन्च किये थे , जिनकी कीमत 35 रूपये , 65 रूपये और 95 रूपये है .इन प्लान्स में डाटा , वॉइस कॉल्स और लम्बी वैलिडिटी मिलती और ये जिओ के पैक्स को चुनौती देते है .
आपको बता दें की एयरटेल का 97 रूपये वाला पैक देशभर में उपलब्ध है . मजेदार बात यह है किएयरटेल के 97 रुपये वाले रीचार्ज को कंपनी के ही 99 रूपये वाले रीचार्ज से चुनौती मिलेगी . जिओ के पास भी एक 98 रूपये वाला पैक है जिसमें ये सभी फायदे मिलते हैं .लेकिन यह अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स के साथ आता है .
Next Story