व्यापार

Amazon जल्द दुनियाभर में बंद करेगा अपना यह ऐप, भारत में किया बंद

माजिद अली खां
24 May 2021 5:16 PM IST
Amazon जल्द दुनियाभर में बंद करेगा अपना यह ऐप, भारत में किया बंद
x
अब कंपनी ग्लोबली इस सर्विस को अगले साल से बंद करने जा रही है।

Amazon की तरफ से ऐलान किया गया है कि ग्लोबली Prime Now डिलीवरी ऐप को बंद किया जाएगा। साथ ही अब दो घंटे में डिलीवरी देने वाला ऑप्शन भी उपलब्ध नहीं रहेगा। यह सुविधा अब कंपनी के मेन ऐप और वेबसाइट पर मौजूद रहेगी। बता दें कि Prime Now सर्विस भारत, जापान और सिंगापुर में पहले से ही बंद है। ऐसे में अब कंपनी ग्लोबली इस सर्विस को अगले साल से बंद करने जा रही है। ऐसे में अगले साल से यूजर्स Prime Now के ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

Amazon ऐप में मौजूद रहेगी Prime Now सर्विस

Amazon के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ग्रॉसरी Stephenie Landry के मुताबिक, टू ऑवर डिलीवरी सर्विस की शुरुआत साल 2019 में शुरू हुई थी। ग्लोबली थर्ड पार्टी पार्टनर और लोकल स्टोर की मदद से Prime App और वेबसाइट पर इस सर्विस को उपलब्ध कराया जाता था. वहीं Prime Now की शुरुआत साल 2014 में हुई थी। ऐसे में अब ये शॉपिंग, ऑर्डर ट्रैकिंग और कॉन्टैक्टिंग कस्टमर सर्विस के लिए एक सुविधाजनक ऑप्शन बन गया है। इससे जरूरी सेवाओं, गिफ्ट, खिलौनों और ग्रॉसरी आइटम्स की फास्ट डिलीवरी होती है, जो अब Amazon पर मौजूद रहेगी. Amazon के मेन ऐपे में Prime Now की सभी पुरानी सर्विस मौजूद रहेंगी।

टू ऑवर डिलीवरी का ऑप्शन रहा शानदार

Amazon के मुताबिक जिन ग्राहकों ने Amazon से टू ऑवर डिलीवरी ऑप्शन का चुनाव किया है, उनका एक्सपीरिएंस काफी मजेदार रहा है। उन्हें अल्ट्रा फास्ट डिलीवरी का एक्सपीरिएंस मिला है। अगर अमेरिका की बात करें, तो ग्राहक Alexa की मदद से Amazon Fresh या फिर Whole Foods Shopping कार्ट पर लिस्ट बना सकतें है, जहां से ग्रॉसरी समेत अन्य प्रोडक्ट खरीदने में आसानी हो जाएगी। दरअसल Amazon अपनी सभी सर्विस को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने Prime Now ऐप और वेबसाइट को बंद करने का निर्णय लिया है।

माजिद अली खां

माजिद अली खां

माजिद अली खां, पिछले 15 साल से पत्रकारिता कर रहे हैं तथा राजनीतिक मुद्दों पर पकड़ रखते हैं. 'राजनीतिक चौपाल' में माजिद अली खां द्वारा विभिन्न मुद्दों पर राजनीतिक विश्लेषण पाठकों की सेवा में प्रस्तुत किए जाते हैं. वर्तमान में एसोसिएट एडिटर का कर्तव्य निभा रहे हैं.

Next Story