व्यापार

Amul Milk Price : दिवाली से पहले महंगाई का एक और झटका, अमूल ने महंगा किया दूध, जानें- क्या नई दरें

Arun Mishra
15 Oct 2022 12:15 PM IST
Amul Milk Price : दिवाली से पहले महंगाई का एक और झटका, अमूल ने महंगा किया दूध, जानें- क्या नई दरें
x
इससे पहले अगस्त में भी दूध की कीमतों में बढ़त की गई थी।

Amul Milk Price Hike : त्योहारी सीजन यानि दिवाली से पहले महंगाई का एक और झटका लगा है। शनिवार को भारत की नामी दूध उत्पादक कंपनी अमूल ने फुल क्रीम दूध की कीमत में दो रुपये का इजाफा किया है। दिल्ली में अब एक लीटर फुल क्रीम दूध की कीमत बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

इससे पहले अगस्त में भी दूध की कीमतों में बढ़त की गई थी। अमूल ने 17 अगस्त को दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए थे। वहीं 28 फरवरी को भी कंपनी ने 2 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ाया था।


Next Story