आर्थिक

अमूल दूध हुआ महंगा, 2 रुपये प्रति लीटर बढ़े दाम

Arun Mishra
30 Jun 2021 2:53 PM IST
अमूल दूध हुआ महंगा, 2 रुपये प्रति लीटर बढ़े दाम
x
एक जुलाई यानी गुरुवार से अमूल दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा..

नई दिल्ली : कोरोना संकट काल में महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी पर एक और बोझ पड़ने जा रहा है. एक जुलाई यानी गुरुवार से अमूल दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा. कल से ही देश के सभी राज्यों में नए रेट के साथ अमूल दूध मिलेगा. अमूल के सभी मिल्क प्रोडक्ट अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताज़ा, अमूल टी-स्पेशल, अमूल स्लिम एन्ड ट्रीम में दो रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी होगी.

यानी एक जुलाई से दिल्ली, एनसीआर, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में अमूल दूध महंगे दाम में मिलेगा. करीब डेढ़ साल के बाद है, जब अमूल की ओर से ये दाम बढ़ाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, नए दाम लागू होने के बाद अमूल गोल्ड का दाम 58 रुपये प्रति लीटर होगा.

गौरतलब है कि कोरोना संकट के कारण पिछले करीब डेढ़ साल से लोगों के कामकाज पर काफी असर पड़ा है. इस बीच पेट्रोल और डीज़ल के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है, देश के कई हिस्सों में पेट्रोल सौ रुपये प्रति लीटर से अधिक दाम में बिक रहा है.


Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story