व्यापार

बजाज अगस्त में लांच कर सकती है नई बाईक, जाने ख़ास फीचर्स

Shiv Kumar Mishra
26 May 2020 1:16 PM IST
बजाज अगस्त में लांच कर सकती है नई बाईक, जाने ख़ास फीचर्स
x

Bajaj Auto ने साल 2014 के ऑटो एक्सपो में 400cc की दो कॉन्सेप्ट मोटरसाइकल पेश की थीं। इनमें एक क्रूजर स्पोर्ट Pulsar CS400 और दूसरी रेस स्पोर्ट Pulsar RS400 थी। इसके बाद कंपनी ने Dominar 400 बाइक लॉन्च की, जो काफी हद तक CS400 की तरह दिखती है। मगर बजाज ने Pulsar RS400 को अभी तक बाजार में नहीं उतारा है। नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब कंपनी इस शानदार मोटरसाइकल को लॉन्च करने की तैयारी में है।

बजाज पल्सर RS400 परिमीटर फ्रेम चेसिस के मॉडिफाइड वर्जन पर आधारित हो सकती है, जिसका इस्तेमाल पल्सर RS200 और Dominar 400 में किया गया है। पल्सर RS200 अपनी कैटिगरी में देश की एकमात्र फुल-फेयर्ड मोटरसाइकल है। RS400 भले ही RS200 वाले प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी, लेकिन इसकी स्टाइलिंग बिल्कुल नई रहने की उम्मीद है।

नई पल्सर RS400 में काफी बड़ी फेयरिंग, बड़ा व बोल्ड फ्यूल टैंक और नया टेललैम्प मिलने की उम्मीद है। बाइक में ब्लूटूथ सपॉर्ट के साथ नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा। फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए जाने की उम्मीद है। हालांकि, बाइक की कीमत कम करने के लिए कंपनी इसमें टेलेस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स भी दे सकती है। RS400 में ड्यूल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) स्टैंडर्ड मिलेगा।

पल्सर रेंज की सबसे पावरफुल बाइक

पल्सर RS400 में डॉमिनार 400 वाला 373.2cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलेगा। यह इंजन 40bhp की पावर और 35Nm टॉर्क जेनरेट करता है। RS400 में पावर का आंकड़ा अलग हो सकता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। RS400 बाइक पल्सर रेंज की अब तक की सबसे पावरफुल इंजन वाली मोटरसाइकल होगी।

कब होगी लॉन्च?

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Bajaj Pulsar RS400 को अगस्त में इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाजार में इसे कुछ समय बाद उतारे जाने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर TVS Apache RR 310 और KTM RC390 जैसी बाइक से होगी। बता दें कि बजाज ऑटो ने पल्सर RS400 के बारे में अभी ऑफिशल घोषणा नहीं की है

Next Story