आर्थिक

जनवरी में रहेंगे 14 दिन बेंक बंद, जरूरी काम समय से निपटा ले!

Shiv Kumar Mishra
29 Dec 2020 8:42 AM IST
जनवरी में रहेंगे 14 दिन बेंक बंद, जरूरी काम समय से निपटा ले!
x
केंद्रीय बैंक ने जनवरी 2021 में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट को भी तैयार कर लिया है.

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जनवरी 2021 के लिए छुट्टियों की घोषणा कर दी है. केंद्रीय बैंक के अनुसार इस बार 8 दिन बैंकों में छुट्टियों के चलते किसी तरह का कोई काम-काज नहीं होगा. इसके अलावा दूसरे-चौथे शनिवार व रविवार को भी अवकाश रहता है. आरबीआई द्वारा जारी की गई छुट्टियों को सभी सरकारी, निजी, विदेशी और को-ऑपरेटिव बैंकों को मानना होता है.

इतने दिन नहीं खुलेंगे बैंक

जनवरी में कुल 14 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. बता दें कि इन 14 छुट्टियों (Bank Holidays) में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियों के साथ महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है. भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने साल 2020 के लिए बैंक हॉलीडे 2020 कैलेंडर (Bank Holidays 2020 Calendar) जारी कर दिया है.

RBI का कहना है कि अलग-अलग राज्यों में छुट्टियां अलग अलग हो सकती हैं, इसलिए बैंकों की छुट्टियां भी अलग हो सकती हैं. इसलिए ग्राहकों से अपील है कि वो बैंकिंग से जुड़े अपने काम इसी को ध्यान में रखकर प्लान करें ताकि किसी भी परेशानी से बचा जा सके. हालांकि बैंक शाखाएं इन दिनों बंद रहेंगी, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग काम करते रहेंगे, पूरे साल 2021 की बात करें तो बैंक 40 से ज्यादा दिनों तक बंद रहेंगे.

यह है छुट्टियां

आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार छुट्टियां इस प्रकार से कई राज्यों के अनुसार तय की गई हैं. हो सकता है कि बैंक आपके राज्य में खुला हो और किसी और राज्य में बंद रहे.

नेशनल हॉलिडे (National Holidays)

01 जनवरी 2021- नया साल

03 जनवरी 2021- Weekly off (रविवार)

09 जनवरी 2021- दूसरा शनिवार

10 जनवरी 2021- Weekly off (रविवार)

17 जनवरी 2021- Weekly off (रविवार)

23 जनवरी 2021- चौथा शनिवार

24 जनवरी 2021- Weekly off (रविवार)

26 जनवरी 2021- गणतंत्र दिवस

31 जनवरी 2021- Weekly off (रविवार)

रीजनल हॉलीडे (Regional Holidays)

2 जनवरी, शनिवार- नववर्ष छुट्टी

14 जनवरी, गुरुवार- मकर संक्रांति, पोंगल

15 जनवरी- बीहू

16 जनवरी- उजवर थिरूनल

25 जनवरी- इमोनियू इराप्ता

Next Story