आर्थिक

कर लें कैश का इंतजाम! मार्च मे अब लगातार सात दिन बंद रहेंगे बैंक,जानें कब से कब तक नही खुलेंगे बैंक के ताले

Sujeet Kumar Gupta
23 Feb 2020 9:57 AM GMT
कर लें कैश का इंतजाम! मार्च मे अब लगातार सात दिन बंद रहेंगे बैंक,जानें कब से कब तक नही खुलेंगे बैंक के ताले
x

नई दिल्ली एक बार फिर लगातार सात दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आप आज ही पैसे का इंतजाम कर लें, नहीं तो अगले सात दिन तक आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बैंक यूनियन के आह्वान पर होली के बाद सात दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंकों की ओर से तीन दिवसीय हड़ताल के चलते पूरे हफ्ते कार्य प्रभावित रहेगा। मार्च माह में नौ और दस मार्च को होली की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 11 से 13 मार्च तक हड़ताल रहेगी। 14 मार्च द्वितीय शनिवार और 15 को रविवार है। ऐसे में सात दिन बैंक बंद रहेंगे।

यूपी इलाहाबाद स्टाफ एसोसिएशन के सचिव प्रशांत शर्मा ने बताया कि बैंक यूनियन और कर्मचारियों की मांग है कि पे स्लिप कंपोनेंट पर 20 प्रतिशत वृद्धि की जानी चाहिए। साथ ही उचित लोडिंग के साथ वेतन पुनरीक्षण समझौता किया जाए। बैंकिंग कार्य पांच दिवसीय होना चाहिए। मूल वेतन के साथ ही विशेष भत्तों का विलय किया जाए। नई पेंशन योजना समाप्त की जाए।


Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story