आर्थिक

बैंक अगले 5 दिन रहेंगे बंद, देख लीजिए ये लिस्ट, आज ही निपटा लें अपने जरूरी काम

सुजीत गुप्ता
18 Aug 2021 12:23 PM IST
बैंक अगले 5 दिन रहेंगे बंद, देख लीजिए ये लिस्ट, आज ही निपटा लें अपने जरूरी काम
x

अगर अगले एक सप्ताह में आपने बैंक का कोई काम करवाने की प्लानिंग की हुई है तो पहले ये लिस्ट देख लीजिए। दरअसल, 19 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक बैंकों की छुट्टी रहेगी। यानी बैंक 5 दिन तक लगातार बंद रहेंगे। हालांकि, सभी राज्यों में बैंक बंद नहीं रहेंगे। 19 अगस्त को मुहर्रम की वजह से कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, उसके बाद शुक्रवार को ओणम को लेकर केरल और कर्नाटक में बैंकों में ताले लटकेंगे जबकि, शनिवार को केरल में ओणम के अगले दिन की छुट्टी है। रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद ही रहेंगे।

19 अगस्त को मुहर्रम की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इस दिन कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

20 अगस्त को ओणम की वजह से बेंगलुरु, चेन्‍नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

21 अगस्त- थिरुओनम की वजह से कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

22 अगस्त- रविवार - साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।

23 अगस्त- श्री नारायण गुरु जयन्ती- कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।


Next Story