आर्थिक

एडिडास के साथ मिलकर प्रीमियम शूज बनाएगी बाटा,दोनों कंपनियों के बीच हुई पार्टनरशिप

Smriti Nigam
17 Aug 2023 5:42 PM IST
एडिडास के साथ मिलकर प्रीमियम शूज बनाएगी बाटा,दोनों कंपनियों के बीच हुई पार्टनरशिप
x
भारत की दिग्गज शूमेकर कंपनी बाटा जल्द ही स्पोर्ट्स वियर मैन्युफैक्चरर एडिडास के साथ इंडियन मार्केट के लिए स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप करने का प्लान कर रही है।

भारत की दिग्गज शूमेकर कंपनी बाटा जल्द ही स्पोर्ट्स वियर मैन्युफैक्चरर एडिडास के साथ इंडियन मार्केट के लिए स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप करने का प्लान कर रही है। CNBC-TV18 ने गुरुवार (17 अगस्त) को अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि अभी दोनों कंपनियों के बीच बातचीत एडवांस्ड स्टेज पर है और फाइनल डील की रूपरेखा पर काम चल रहा है।

इस खबर से बाटा के शेयर में 6% से ज्यादा की तेजी

इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयर में आज 6% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। अभी बाटा का शेयर 6.08% बढ़कर 1,747 रुपए पर कारोबार कर रहा है। कंपनी के शेयर में बीते छह महीने में 20% से ज्यादा की तेजी आई है।

भविष्य में प्रॉफिटेबल ग्रोथ के लिए खाका तैयार हो गया है

बाटा इंडिया लिमिटेड की MD और CEO गुंजन शाह ने कहा, 'कैजुअलाइजेशन और प्रीमियमाइजेशन की हमारी स्ट्रेटजी रिटेल नेटवर्क में विस्तार करने और कोर टेक्नोलॉजी (ERP, मर्चेंडाइजिंग, अन्य के बीच) में इन्वेस्टमेंट में तेजी लाने की है। हमारा मानना है कि भविष्य में प्रॉफिटेबल ग्रोथ के लिए खाका तैयार हो गया है।

गुंजन शाह ने कहा,बाटा इंडिया में हम हमेशा अपने स्टोर और वेबसाइट पर कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए पहल लागू करते रहते हैं। हमने कंज्यूमर्स के लिए बाटा शू केयर प्रोग्राम, बाय नाउ पे लेटर और बाटा वॉलेट जैसे इनोवेशन की एक सीरीज पेश की है।'

हमे आगे चलकर डिमांड में फिर से बढ़ोतरी की उम्मीद

उन्होंने आगे कहा, 'हम सभी ऑपरेशंस में कॉस्ट एफिशिएंसी और अपने रिसोर्स को बेस्ट बनाने पर हमेशा फोकस करते हैं। हमे आगे चलकर डिमांड में फिर से बढ़ोतरी की उम्मीद है। हम टियर 3-5 शहरों, डिजिटल चैनलों में विस्तार करना जारी रखेंगे। इसके अलावा कस्टमर एक्सपीरियंस और ब्रांड मार्केटिंग को बेहतर बनाने में निवेश करेंगे।

भारत में बाटा के 2,100 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स हैं

बाटा इंडिया ने खुद को भारत के सबसे बड़े फुटवियर रिटेलर के रूप में स्थापित किया है। कंपनी के भारत में करीब 700 शहरों में 2,100 से ज्यादा स्टोर्स का इसका रिटेल नेटवर्क, इसे पूरे देश में वाइड रीच प्रोवाइड करता है। इसके स्टोर न केवल प्रमुख स्थानों पर मौजूद हैं, बल्कि छोटे-महानगरों और कस्बों में भी कई कंज्यूमर सेगमेंट्स के लिए प्राइस प्वाइंट्स पर पाए जा सकते हैं।

Q1FY24 में बाटा का नेट प्रॉफिट 106.8 करोड़ रु रहा

फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की पहली तिमाही यानी Q1FY24 (अप्रैल-जून) में बाटा इंडिया लिमिटेड का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.3% गिरकर 106.8 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 119.3 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.6% बढ़कर 958.1 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 943 करोड़ रुपए था।

Next Story