व्यापार

Airtel यूजर्स को महंगाई का लगा झटका, प्रीपेड प्लान्स की बढ़ाई गई कीमत

Arun Mishra
22 Nov 2021 11:39 AM IST
Airtel यूजर्स को महंगाई का लगा झटका, प्रीपेड प्लान्स की बढ़ाई गई कीमत
x
एयरटेल की ओर से घोषित की गई नई टैरिफ दरें 26 नवंबर से लागू होंगी.

मोबाइल सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने प्रीपेड प्लान्स पर टैरिफ दरों में बदलाव का ऐलान किया है. एयरटेल ने प्रीपेड प्लान्स पर टैरिफ दरों में 25 फीसदी का इजाफा किया है. एयरटेल की ओर से घोषित की गई नई टैरिफ दरें 26 नवंबर से लागू होंगी.

Airtel ने अपने कस्टमर्स को महंगाई का झटका दिया है. Airtel ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत को बढ़ा दिया है. कंपनी ने टैरिफ रेट को 25 परसेंट तक बढ़ाया है. इससे पहले कंपनी ने जुलाई में पोस्टपेड प्लान की कीमत में भी इजाफा किया था. अब Airtel के 28 दिन वाले प्रीपेड प्लान की कीमत 99 रुपये से शुरू होगी. यानी इस प्लान की 25 परसेंट बढ़ गई है. आपको बता दें कि कंपनी ने 49 रुपये वाला प्लान जुलाई में हटा दिया था. हालांकि, ये प्लान SMS के साथ नहीं आता है. अगर आपको SMS भी चाहिए तो आपको 149 रुपये की 179 रुपये खर्च करने होंगे. इस प्लान में 20 परसेंट का हाइक किया गया है. इस बेनिफिट और 1GB डेटा के साथ 219 रुपये वाला प्लान भी आता थी. इसकी कीमत अब 265 रुपये हो गई है.


Airtel के पॉपुलर 598 रुपये प्लान की कीमत भी बढ़ाई गई है. ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें डेली यूजर्स को 1.5GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान के लिए अब आपको 719 रुपये खर्च करने होंगे. डेटा टॉपअप और दूसरे प्लान्स के टैरिफ में 20 परसेंट का हाइक किया गया है. इन प्रीपेड प्लान्स की नई कीमत 26 नवंबर से शुरू होगी. Reliance Jio और Vodafone ने अभी प्राइस हाइक की घोषणा नहीं की है. हालांकि, माना जा रहा है ये कंपनियां भी जल्द अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत को बढ़ा सकती है.

Next Story