व्यापार

Business Idea: 10 हजार रुपये लगाकर हर महीने 50 हजार कमाने वाला बिजनस!

Shiv Kumar Mishra
13 Nov 2021 12:42 PM IST
Business Idea: 10 हजार रुपये लगाकर हर महीने 50 हजार कमाने वाला बिजनस!
x

Business Idea: अगर आप भी नौकरी कर के परेशान हो गए हैं और अपना कोई बिजनस शुरू करना चाहते हैं तो एक अच्छा बिजनस आइडिया (Business Idea) है। ये बिजनस आइडिया है प्रदूषण जांच केंद्र (Pollution Testing Center) शुरू करने का। केंद्र सरकार की तरफ से लागू किए गए मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicles Act) के तहत हर गाड़ी के लिए प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट रखना जरूरी है। यानी प्रदूषण जांच केंद्र से आपकी मोटी कमाई (Profit in Pollution Testing Center business) होगी।

नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) ना होने पर जुर्माने का प्रावधान है। यह जुर्माना 10 हजार रुपये तक का हो सकता है। भले ही आपकी गाड़ी छोटी हो या बड़ी, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जरूरी है। यानी अगर आपके पास 40-50 हजार की कोई स्कूटी भी है और पीयूसी नहीं है तो आप पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। ऐसे में इस बिजनस में बहुत ग्रोथ का स्कोप है, क्योंकि हर कोई पीयूसी लेगा। यही वजह है कि आपको तमाम हाईवे के किनारे बहुत सारे पॉल्यूशन टेस्टिंग सेंटर खुले दिखते हैं।

कितनी लागत और कितना मुनाफा?

अगर आपके पास ऐसी कोई जगह है या ऐसी कोई जगह आप आसानी से किराए पर ले सकते हैं, जो हाइवे-एक्सप्रेसवे के करीब है, तो आपको इस बिजनस में तगड़ा मुनाफा हो सकता है। इसमें आपको सिर्फ 10 हजार रुपये निवेश करने होंगे और आप इससे हर महीने 50 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। हाइवे और एक्सप्रेसवे के किनारे आप आसानी से रोज के 1500-2000 रुपये कमा सकते हैं।

कैसे शुरू करें ये बिजनस?

सबसे पहले आपको प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए लोकल ट्रांसपोर्ट ऑफिस से लाइसेंस लेना होगा। इसके बाद नजदीकी आरटीओ ऑफिस में प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए आवेदन करना होगा। पॉल्यूशन टेस्टिंग सेंटर खोलने की फीस हर राज्य में अलग-अलग है। कुछ राज्यों में तो ऑनलाइन अप्लाई करने का विकल्प भी है। ध्यान रहे कि इसे सिर्फ पीले रंग के केबिन में ही खोल सकते हैं, ताकि वह अलग से दिखे। केबिन की लंबाई 2.5 मीटर, चौड़ाई 2 मीटर और ऊंचाई 2 मीटर कम से कम जरूर होनी चाहिए। साथ ही प्रदूषण जांच केंद्र पर लाइसेंस नंबर भी लिखा होना चाहिए।

Next Story