व्यापार

इस एसयूवी कार खरीदने पर मिलेगा 1 लाख तक का डिस्काउंट जानें आफर....

Desk Editor
19 Oct 2022 12:34 PM IST
इस एसयूवी कार खरीदने पर मिलेगा 1 लाख तक का डिस्काउंट जानें आफर....
x

भारतीय बाजार में लॉन्च के बाद ही फ़ॉक्सवैगन टाइगन पर कंपनी बंपर छूट दे रही है। इस दिवाली आपके लिए ये काफी शानदार मौका है। पहली बार टाइगन पर भारी छूट मिल रही है। लेकिन यह सिर्फ चुनिंदा डीलरशिप पर मिल रही है। इस मिड- साइज एसयूवी की कीमत हाल के दिनों में ही 26,000 हजार रुपये तक की बढ़ाई गई थी।

जीटी मैनुअल वेरीएंट पर बंपर छूट

आपको बता दे फ़ॉक्सवैगन टाइगन के 1.5-लीटर जीटी मैनुअल वेरीएंट कंपनी 50,000 रुपए की नकद छूट, 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस और 25,000 रुपए का चार-साल का सर्विस पैकेज दे रही है।

ऑटोमैटिक वेरीएंट पर छूट

वहीं फ़ॉक्सवैगन टाइगन के 1.5-लीटर ऑटोमैटिक वेरीएंट पर 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस और 25,000 रुपए का कम्प्लिमेंट्री सर्विस पैकेज भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही इस मॉडल के 1.0-लीटर टीएसआई वेरीएंट पर 25,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस और 25,000 रुपए का कम्प्लिमेंट्री सर्विस पैकेज भी मिल रहा है।

Volkswagen Taigun डिजाइन

इसमें हाई लक्स फॉग लैंप, ब्लैक ओआरवीएम कैप, बॉडी कलर्ड डोर ट्रिम, ब्लैक रूफ फॉयल, ब्लैक सी पिलर ग्राफिक्स, डोर-एज प्रोटेक्टर, विंडो वाइजर और एल्युमिनियम पैडल भी मिलता है।

Volkswagen Taigun इंटीरियर

इंटीरियर के रुप में इस कार में लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, लेदर इंसर्ट के साथ वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, 8 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर, रेव ग्लॉसी और ट्रामा पैटर्न डेकोर इंसर्ट के साथ आता है। वहीं इस एसयूवी में पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 3D क्रोम स्टेप ग्रिल, LED DRL के साथ LED हेडलैंप, विंडो बॉटम लाइन पर क्रोम गार्निश, डोर हैंडल पर ऑटो हेडलैंप क्रोम एप्लीक, 17-इंच 'कैसीनो' अलॉय वील जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते है।

Volkswagen Taigun फीचर्स

कंपनी ने इस कार में फीचर्स के रूप में कुल 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिलीवरी (ईबीडी), हिल-होल्ड कंट्रोल, पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर वार्निंग के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट भी मिलता है।

Next Story