बैंकिंग धोखाधड़ी मामलों में CBI का विशेष खोजी अभियान, 18 शहरों के 50 ठिकानों पर छानबीन हुई

एजेंसी की टीमें 12 प्रदेशों में अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची। कंपनियों के डायरेक्टर्स, प्रमोटर्स के खिलाफ इन मामलों में कार्रवाई की गई। दिल्ली, मुंबई, लुधियाना, ठाणे, वलसाड़, पुणे, पलानी, गया, गुरुग्राम, चंडीगढ़, भोपाल, सूरत और कोलार समेत कुछ शहरों में छापे मारे गए।
दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रिकवर हुए: वित्तमंत्री
वित्त मंत्री सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया- वित्तीय वर्ष 2018-19 में पब्लिक सेक्टर बैंकों में हुए धोखाधड़ी मामलों की संख्या 739 रही जो कि पिछले वित्तीय वर्ष में 1,545 थी। बैंकों ने बीते पांच सालों में कानूनी कार्रवाई के जरिए नॉन परफॉर्मिंग असेट्स के तौर पर 2 लाख 6 हजार 586 करोड़ रुपए रिकवर किए।
उन्होंने एक दूसरे सवाल के जवाब में कहा- बीते दो वित्तीय वर्ष में देशभर में एटीएम से पैसे निकाले जाने के मामलों की कुल संख्या 11,816 थी।