व्यापार

Diwali offer;दिवाली पर खरीद कर लायें मात्र इतने रुपये में मारुती की यह कारें जानें आफर.....

Desk Editor
13 Oct 2022 11:27 AM IST
Diwali offer;दिवाली पर खरीद कर लायें मात्र इतने रुपये में मारुती की यह कारें जानें आफर.....
x

त्योहारी सीजन में कार मेकर कंपनियां काफी उत्साह में हैं. कंपनियों की जमकर बिक्री हो रही है. नवरात्रि के दौरान गाड़ियों की बिक्री ने 57 प्रतिशत की भारी छलांग लगाई है. त्योहारों के दौरान नई कारों को खरीदने का बेस्ट टाइम चल रहा है. कंपनियां अब खरीदारों को लुभाने के लिए अपने मॉडलों को भारी छूट पर पेश कर रही हैं. लगभग हर कार निर्माता अक्टूबर में अपने मॉडलों पर छूट दे रहा है. यहां हम आपके लिए 5 ऐसी सस्ती कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनपर 30,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है.

मारुति सिलेरियो

यह लिस्ट में सबसे ऊपर है, क्योंकि सबसे ज्यादा छूट इसी गाड़ी पर है. मारुति सुजुकी नई सिलेरियो पर 59,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इस डिस्काउंट में 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है. इसके अलावा ₹15,000 की एक्सचेंड डिस्काउंट और ₹4,000 की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है.

मारुति स्विफ्ट

मारुति की लोकप्रिय हैचबैक सबसे ज्याजा छूट के साथ लिस्ट में दूसरे पायदान पर है. स्विफ्ट पर 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसमें ₹30,000 का कैश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस और ₹5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.

मारुति वैगनआर

मारुति सुजुकी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इस गाड़ी पर 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसपर ₹20,000 की नकद छूट के अलावा, ग्राहकों को ₹15,000 एक्सचेंज बोनस और ₹5,000 की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है.

मारुति ऑल्टो K10

इस गाड़ी को इसी साल लॉन्च की गई है. नई पीढ़ी की ऑल्टो K10 पर 39,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इस डिस्काउंट में ₹20,000 का नकद लाभ, ₹15,000 एक्सचेंज बोनस के अलावा ₹4,000 की कॉर्पोरेट छूट शामिल है.

रेनॉल्ट क्विड

लिस्ट में यह सबसे आखिरी पर आथी है. रेनॉल्ट क्विड पर ₹35,000 तक की छूट दी जा रही है. इसमें ₹15,000 का कैश डिस्काउंट, और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है.


Next Story