आर्थिक

डोमिनोज ने तोड़ा इस कंपनी के साथ अपना 20 साल पुराना गठबंधन , अब इस कंपनी के साथ मिलाया हाथ

Alok Mishra
21 Aug 2018 12:18 PM IST
डोमिनोज ने तोड़ा इस कंपनी के साथ अपना 20 साल पुराना गठबंधन , अब इस कंपनी के साथ मिलाया हाथ
x
डोमिनोज का टूटेगा कोक के साथ 20 साल पुराना गठबंधन.
नई दिल्ली : पिज्जा बनाने वाली कंपनी डोमिनोज का कोका कोला से 20 साल पुराना गठबंधन टूटने जा रहा है। अब कुछ दिन बाद से डोमिनोज के किसी भी आउटलेट पर आपको कोका कोला के कोई भी उत्पाद नहीं मिलेंगे। ऐसा निर्णय कंपनी ने अपनी लागत को कम करने के लिए लिया है।


अब पिज्जा के साथ मिलेगा यह सॉफ्टड्रिंक

जल्द ही डोमिनोज के ग्राहकों को पिज्जा के साथ कोका कोला की जगह पेप्सी का साथ मिलेगा। कंपनी जल्द ही इसके बारे में घोषणा करने जा रही है। अभी तक पेप्सी प्रतिद्वंदी कंपनी पिज्जा हट के ग्राहकों को मिलती थी, लेकिन अब डोमिनोज के आउटलेट में भी लोगों को पेप्सी ही मिलेगी।


इस वजह से लिया फैसला

डोमिनोज ब्रांड को चलाने वाली कंपनी जुबिलिएंट फूडवर्क्स लिमिटेड (जेएफएल) ने कहा है कि हम अपने कारोबार को अगले चरण में ले जाना चाहते हैं और इसके लिए एक ऐसे ब्रीवरेज पार्टनर को ढूंढ रहे हैं, जो हमारे पोर्टफोलियो को मजबूती प्रदान करे।


देश भर में हैं 1100 से ज्यादा आउटलेट्स

डोमिनोज के पूरे देश में कुल 1144 आउटलेट्स हैं, जो कि पूरे देश में क्विक सर्विस रेस्टोरेंट में सबसे ज्यादा हैं। पिज्जा हट के आउटलेट की संख्या डोमिनोज से काफी कम है। पूरे विश्व में 85 देशों में डोमिनोज के आउटलेट्स हैं और कोका कोला के साथ यह करार पूरे विश्व के लिए है।


कोका कोला के लिए खतरा

डोमिनोज के इस फैसले से कोका कोला के लिए खतरा काफी बढ़ गया है, क्योंकि ऐसा होने से बाजार में कंपनी की साख में गिरावट देखने को मिलेगी। इससे कोका कोला की बिक्री पर भी असर पड़ेगा। अब कोका कोला के साथ केवल मैकडोनाल्ड ही जुड़ा हुआ है। जबकि पिज्जा हट, केएफसी और टाको बेल जैसे ब्रांड पेप्सीको के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं। डोमिनोज के भी पेप्सीको के साथ आने से इसकी साख में और बढ़ोतरी होगी।

Next Story