आर्थिक

कैसे 35वें पायदान से टॉप पर पहुंचे Elon Musk, ऐसे एक साल में बन गए दुनिया के सबसे अमीर शख्स

Arun Mishra
8 Jan 2021 2:14 PM IST
कैसे 35वें पायदान से टॉप पर पहुंचे Elon Musk, ऐसे एक साल में बन गए दुनिया के सबसे अमीर शख्स
x
ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक जनवरी 2020 में अमीरों की रैंकिंग में एलन मस्क 35वें स्थान पर थे.

टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क आज दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी कुल संपत्ति 195 अरब डॉलर पर पहुंच गई है और वे इस समय जेफ बेजोस से 10 अरब डॉलर आगे हैं. बेजोस अक्टूबर 2017 में पहली बार बिल गेट्स को पीछे छोड़ा था और उसके बाद से लगातार इस स्थान पर बने हुए थे. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक जेफ बेजोस की कुल संपत्ति इस समय 185 अरब डॉलर है. साल 2020 मस्क के लिए बेहद शानदार रहा है. पूरे साल उन्होंने सफलता के स्वाद चखे.

ब्लूमबर्ग इंडेक्स (Bloomberg Index) के मुताबिक जनवरी 2020 में अमीरों की रैंकिंग में एलन मस्क 35वें स्थान पर थे. 1 जनवरी 2020 को उनकी कुल संपत्ति 27.6 अरब डॉलर थी. साल की पहली तिमाही समाप्त होने के बाद उनकी कुल संपत्ति 1 अप्रैल 2020 को 29 अरब डॉलर पर पहुंच गई. दूसरी तिमाही समाप्त होने के बाद 1 जुलाई 2020 को उनकी संपत्ति 57 अरब डॉलर पर पहुंच गई. तीसरी तिमाही समाप्त होने के बाद 1 अक्टूबर 2020 को उनकी कुल संपत्ति 108 अरब डॉलर पर पहुंच गई.

नवंबर में इनकी संपत्ति में गिरावट आई और यह घटकर 1 नवंबर 2020 को 97.6 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी. उसके बाद टेस्ला के शेयरों में भारी उछाल के बाद उनकी कुल संपत्ति में काफी इजाफा हुआ और 1 दिसंबर 2020 को उनकी कुल संपत्ति 142 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी.

नवंबर में दूसरे सबसे अमीर बने थे मस्क

यह नवंबर 2020 का चौथा सप्ताह था जब वे बिल गेट्स को पछाड़ कर पहली बार दुनिया के दूसरे सबसे रईस शख्स बने थे. 24 नवंबर को उनकी कुल संपत्ति 128 अरब डॉलर थी. उसके बाद महज 7 सप्ताह के भीतर उनकी संपत्ति में 67 अरब डॉलर का उछाल आया और 7 जनवरी 2021 को वे बेजोस को पीछे छोड़ दिया.

टेस्ला के शेयर में 800 फीसदी से ज्यादा उछाल

एलन मस्क के अमीर बनने में सबसे अहम भूमिका के मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर में जोरदार तेजी की. टेस्ला इंक के शेयर ने एक साल में करीब 833 फीसदी का रिटर्न दिया है. 8 जनवरी 2020 को टेस्ला के शेयर की कीमत 98.43 डॉलर थी जो 8 जनवरी 2021 को बढ़कर 816.04 डॉलर पहुंच गई है.

Next Story