आर्थिक

वित्त मंत्री ने किया ऐलान- अब PAN Card बनवाना हुआ और आसान, इस तरह पहुंचेगा घर पर

Sujeet Kumar Gupta
1 Feb 2020 3:07 PM IST
वित्त मंत्री ने किया ऐलान- अब PAN Card बनवाना हुआ और आसान, इस तरह पहुंचेगा घर पर
x
2020-21 का बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री सबसे लंबा भाषण दिया.

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण आजाद भारत के इतिहास का सबसे लंबा भाषण बन गया। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट 2020 पेश करते हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया. 2020-21 का बजट पेश करते हुए उन्होंने सबसे लंबा भाषण दिया. सीतारमण की बजट स्पीच 2 घंटे 41 मिनट तक चली। और अपने बजट में कई घोषणाएं की है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब आधार कार्ड के नंबर से ही पैन कार्ड बन जाएगा. वित्त मंत्री के ऐलान के अनुसार 'आधार' के आधार पर तत्काल पैन के ऑनलाइन आबंटन को लेकर जल्दी ही व्यवस्था शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि अब पैन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है.

वित्त मंत्री ने कहा, 'आधार' के आधार पर तत्काल पैन के ऑनलाइन आबंटन को लेकर जल्दी ही व्यवस्था शुरू की जाएगी, इसके लिये कोई आवेदन फार्म भरने की जरूरत नहीं होगी. वित्त मंत्री ने यह ऐलान कर व्यवस्था को और ज्यादा आसान करने के तहत किया है। मौजूदा जानकारी के अनुसार इस प्रक्रिया के तहत आधार के तहत पैन कार्ड संख्या का आवंटन हो जाएगा और एक समय सीमा के भीतर कार्ड आपके पते पर पहुंच जाएगा।

Next Story