आर्थिक

Gautam Adani : दुनिया के टॉप 20 अमीरों में फिर शामिल हुए गौतम अडानी, एक दिन में कमाए 55000 करोड़...

Arun Mishra
29 Nov 2023 1:28 PM GMT
Gautam Adani : दुनिया के टॉप 20 अमीरों में फिर शामिल हुए गौतम अडानी, एक दिन में कमाए 55000 करोड़...
x
गौतम अडानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर बन गए हैं.

Gautam Adani : भारतीय अरबपति गौतम अडानी ने लगातार बाजार रैली के बाद अपनी कंपनियों के संयुक्त बाजार मूल्य में 1.33 लाख करोड़ की बढ़ोतरी के बाद दुनिया के शीर्ष 20 सबसे अमीर व्यक्तियों में अपना स्थान फिर से हासिल कर लिया है। ब्लूमबर्ग के हालिया अपडेट के अनुसार, वह वर्तमान में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स पर 19वें स्थान पर हैं, जिससे उनकी कुल संपत्ति में 6.5 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है।

6.5 अरब डॉलर बढ़ी अडानी की नेटवर्थ

Adani Group की कंपनियों के शेयरों में आए उछाल के चलते चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में (Gautam Adani Net Worth) में 6.5 अरब डॉलर या करीब 54,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई. गौतम अडानी की संपत्ति में इस वृद्धि के बाद उनकी नेटवर्थ बढ़कर 66.7 अरब डॉलर हो गई और वे 19वें सबसे अमीर इंसान बन गए. यही नहीं एशिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में भी उनका कद बढ़ा है और रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बाद गौतम अडानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर बन गए हैं.

13वें स्थान पर है भारत के मुकेश अंबानी

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी Bloomberg Billionaires List में 13वें स्थान पर हैं. उनकी कुल नेट वर्थ 89.5 बिलियन डॉलर के आसपास बनी हुई है. साल 2023 में मुकेश अंबानी की संपत्ति में 2.34 बिलियन डॉलर की बढ़त हुई है. टेस्ला और एक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क अभी भी अमीरों की लिस्ट में नंबर वन स्थान पर काबिज हैं. उनकी कुल नेट वर्थ 228 बिलियन डॉलर है. दूसरे स्थान पर 171 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस का नाम आता है. 167 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ बर्नार्ड अरनॉल्ट तीसरे स्थान पर हैं.

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (134 अरब डॉलर) चौथे, स्टीव बाल्मर (132 अरब डॉलर) पांचवें, लैरी एलिसन (131 अरब डॉलर) छठे, लैरी पेज (124 अरब डॉलर) सातवें, मार्क जकरबर्ग (123 अरब डॉलर) आठवें, वॉरेन बफे (121 अरब डॉलर) नौवें और सर्गेई ब्रिन (117 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। टॉप 10 की लिस्ट में नौ अमेरिका के हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 89.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं।

Next Story