व्यापार

जबरदस्त उछाल से उच्चतम स्तर पर पहुंचे सोने के वायदा भाव, चांदी में भी आई बढ़त

Shiv Kumar Mishra
14 April 2020 8:54 AM IST
जबरदस्त उछाल से उच्चतम स्तर पर पहुंचे सोने के वायदा भाव, चांदी में भी आई बढ़त
x
सोने की वायदा कीमतों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इस तेजी से सोने की वायदा कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं।

सोने की वायदा कीमतों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इस तेजी से सोने की वायदा कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। वैश्विक कीमतों के करीब एक महीने के उच्चतम स्तर पर होने के कारण घरेलू स्तर पर सोने की वायदा कीमतों में यह तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार शाम पांच जून 2020 के सोने की वायदा कीमत 2.17 फीसद या 985 रुपये के उछाल के साथ 46,279 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। सोमवार को ट्रेडिंग के दौरान इसका भाव 46,385 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक गया, जो कि रिकॉर्ड उच्चतम स्तर है।

पांच अगस्त 2020 के सोने की वायदा कीमत की बात करें, तो सोमवार शाम यह 2.10 फीसद या 954 रुपये की बढ़त के साथ 46,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में भी सोमवार को अच्छी-खासी बढ़त देखने को मिली है। सोमवार शाम MCX पर पांच मई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 0.73 फीसद या 318 रुपये के उछाल के साथ 43,820 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

वैश्विक बाजार की बात करें, तो सोमवार को ट्रेडिंग के दौरान सोने के हाजिर भाव में मामूली गिरावट दिखाई दी है। हालांकि, यह करीब एक महीने के उच्च स्तर पर था। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सोमवार शाम सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.43 फीसद या 7.29 डॉलर की गिरावट के साथ 1,689.36 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव सोमवार शाम 1.71 फीसद या 0.27 डॉलर की गिरावट के साथ 15.30 डॉलर प्रति औंस ट्रेंड कर रहा था।

क्रूड ऑयल की वायदा कीमत की बात करें, तो सोमवार शाम एमसीएक्स पर 20 अप्रैल 2020 के कच्चे तेल का वायदा भाव 14.28 फीसद या 297 रुपये की गिरावट के साथ 1783 रुपये प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के चलते देश में हाजिर सोने के बाजार सोमवार को भी बंद रहे।

Next Story