आर्थिक

Gold Price Today: सोना खरीदारी में कि देरी तो उठाना पड़ेगा नुकसान, दाम बढ़ने से पहले तुरंत खरीदें 22 से 24 कैरेट वाला गोल्ड

Special Coverage Desk Editor
30 Jan 2023 2:25 PM IST
Gold Price Today: सोना खरीदारी में कि देरी तो उठाना पड़ेगा नुकसान, दाम बढ़ने से पहले तुरंत खरीदें 22 से 24 कैरेट वाला गोल्ड
x
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों शीतलहर का दौर फिर शुरू हो गया है, जिससे तापमान काफी नीचे पहुंच गया है। गिरते तापमान से लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है।

Gold Price Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों शीतलहर का दौर फिर शुरू हो गया है, जिससे तापमान काफी नीचे पहुंच गया है। गिरते तापमान से लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर देशभर के भारतीय सर्रफा बाजारों में सोना-चांदी के दाम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है, जिससे ग्राहकों में खरीदारी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। फिर भी अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सुनहरा मौका है, क्योंकि जानकारी बताते है कि आने वाले दिनों में और कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है। इसलिए खरीदारी करने में देरी नहीं करें, जिससे आपको आगे जाकर नुकसान ना हो।

बीते कारोबारी सफ्ताह सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे ग्राहकों को थोड़ी निराशा जरूरी मिली। शादियों के सीजन के चलते लोगों ने खरीदारी करने में कीमतों का फिक्र नहीं किया है। अभी भी भारत में शादियों की बेला जारी है। सफ्ताह के अंतिम दिन सोने का रेट 57,062 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।

वहीं, बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने का भाव 56,990 रुपये पर दर्ज किया गया था। पूरे सप्ताह के दौरान सोने का भाव 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर देखने को मिला है। बाजार में जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में सोना और महंगा होने वाला है, जिससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ने जा रही है।

जानिए सोने का ताजा रेट

आईबीजेए रेट्स के मुताबिक, बीते पूरे सप्ताह सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली। इससे ग्राहकों को भारी नुकसान हुआ, लेकिन देश के बाजारों में बिक्री का सिलिसला जारी रहा है। बिक्री की वजह शादियों की सीजन भी बताया जा रहा है, जिसमें हर कोई सोने की खरीदारी करना चाह रहा है।

जानिए सभी कैरेट वाले सोने का रेट

खरीदारी करने से पहले आपको कैरेट के हिसाब से सोने का भाव जानना जरूरी है। बाजार में बीते कारोबारी दिन 24 कैरेट वाला सोना 51 रुपयये बढ़कर 57189 रुपये देखने को मिला। इसके साथ ही 23 कैरेट वाला सोना 51 रुपये दर्ज किया गया है। इसके बाद 56960 रुपये दर्ज किया गया। साथ ही 22 कैरेट वाले सोनी की कीमत 47 रुपये कम होकर 52385 रुपये देखने को मिली। 14 कैरेट वाला सोना 30 रुपया महंगा होकर 33456 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेंड करता रहा।

जानिए सोमवार से शुक्रवार तक क्या रहा सोने का रेट

बीते कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने का भाव 57,013 रुपये दर्ज किया गया। इसके ठीक अगले दिन मंगलवार को सोने की कीमतें बढ़कर 57,362 रुपये पर दर्ज की गई। बुधवार को दामों में मामूली गिरावट आई और ये 57,138 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। वहीं, गणतंत्र दिवस की वजह से वीरवार को बाजार बंद रहा। इसकेक ठीक अगले दिन शुक्रवार सोने के दाम 57,062 पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

वहीं, बीते सप्ताह के आखिरी दिन कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड का भाव 56,990 रुपये पर दर्ज किया गया था। इसके मुताबिक, सोना इस हफ्ते सिर्फ 72 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया। इस सप्ताह के दौरान सोना सबसे महंगा मंगलवार को जिसकी कीमत 57,362 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुई।

अपने शहर में यूं जानें सोने का रेट

देश के सर्राफा बाजार में आईबीजेए की तरफ से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं होते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल करने की जरूरत होगी। इसके बाद आपके फोन पर मैसेज भेज दिया जाएगा।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story