आर्थिक

Gold Price Today: शादी के सीजन में सोने-चांदी की कीमत में आई तेजी, जान‍िए आज का लेटेस्‍ट रेट

Shiv Kumar Mishra
8 Nov 2022 1:13 PM IST
Gold Price Today: शादी के सीजन में सोने-चांदी की कीमत में आई तेजी, जान‍िए आज का लेटेस्‍ट रेट
x

Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी के रेट में प‍िछले कुछ द‍िनों से उठा-पटक का दौर बना हुआ है. द‍िवाली के मौके पर सोने की जबरदस्‍त ब‍िक्री के बाद उम्‍मीद की जा रही थी क‍ि आने वाले समय में इसके रेट और ऊपर जाएंगे. अब शाद‍ियों के सीजन में दोनों कीमती धातुओं में हल्‍की तेजी देखी जा रही है. कार्त‍िक पूर्ण‍िमा और गुरु पर्व होने के कारण मंगलवार (8 नवंबर 2022) को सर्राफा बाजार और मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) बंद है. अगर आपको सोने की खरीदारी करनी है तो यह आपको सोमवार को बंद हुए रेट पर ही मि‍लेगा.

7 महीने के न‍िचले स्‍तर पर आया था सोना

सोमवार को सोने और चांदी दोनों के भाव में तेजी आई थी. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और सर्राफा बाजार दोनों में ही सोमवार को तेजी देखी गई थी. प‍िछले द‍िनों सोना ग‍िरकर 7 महीने के न‍िचले स्‍तर पर आ गया था. सोमवार रात को MCX पर गोल्ड फ्यूचर का रेट 59 रुपये की तेजी के साथ 50925 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 317 रुपये चढ़कर 60855 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इससे पहले सेशन में सोना 50866 रुपये पर और चांदी 60538 रुपये पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार का हाल

सर्राफा बाजार की बात करें तो इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से सोमवार शाम को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड कीमत चढ़कर 50958 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गई थी. वहीं, 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी 60245 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. 23 कैरेट वाले सोने का रेट 50754 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 46678 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 38219 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Next Story