आर्थिक

Gold Price Today: सोना चांदी की कीमतों में आया पहाड़ जीतना उछाल, जाने आज का ताजा भाव...

Special Coverage Desk Editor
10 Jan 2023 9:53 AM IST
Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, खरीदारी से पहले देखें आज गोल्ड-सिल्वर का रेट
x

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, खरीदारी से पहले देखें आज गोल्ड-सिल्वर का रेट

Gold, Silver Price Today, 2 Jan 2023: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 09 जनवरी, 2023 को सोने और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है. सोने की कीमत 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है.

Gold, Silver Price Today, 2 Jan 2023: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 09 जनवरी, 2023 को सोने और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है. सोने की कीमत 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है. वहीं, चांदी का भाव 69 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 56336 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी (Silver) 69074 रुपये की है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 55587 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज (सोमवार), 23 जनवरी 2023 की सुबह 56336 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं.

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 56110 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 51604 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 42252 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 32957 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 69074 रुपये की हो गई है.

Gold Price Today: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  • शुद्धता शुक्रवार शाम का रेट सोमवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
  • सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 55587 56336 749 रुपये की बढ़त
  • सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 55363 56110 747 रुपये की बढ़त
  • सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 50918 51604 686 रुपये की बढ़त
  • सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 41690 42252 562 रुपये की बढ़त
  • सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 32518 32957 439 रुपये की बढ़त
  • चांदी (प्रति 1 किलो) 999 67888 69074 1,186 रुपये की बढ़त

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Gold-Silver Rates Today

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story