आर्थिक

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरी सोने की कीमतें, आज भारत में भी हो सकता है सस्ता

Shiv Kumar Mishra
9 Jan 2020 7:51 AM GMT
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरी सोने की कीमतें, आज भारत में भी हो सकता है सस्ता
x
विदेशी बाजार में सोने के दाम लुढ़क गए है. कॉमैक्स पर सोने की कीमतें 1610 डॉलर प्रति औंस का उच्चतम स्तर छूने के बाद 1546 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है.

नई दिल्ली. अमेरिका और ईरान के बीच तनाव घटने से विदेशी बाजार में सोने के दाम लुढ़क गए है. कॉमैक्स पर सोने की कीमतें 1610 डॉलर प्रति औंस का उच्चतम स्तर छूने के बाद 1546 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है.

वहीं, घरेलू बाजार में भी एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) पर भी गोल्ड वायदा (Gold Future Price 09 January 2020) की कीमतें 700 रुपये प्रति दस ग्राम तक गिर गई है. ऐसे में कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मान रहे हैं कि दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोना सस्ता हो सकता है.

आपको बता दें कि बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमतें 41,325 रुपये से बढ़कर 41,810 रुपये पर पहुंच गई थी. इस दौरान कीमतों में 485 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई.

घरेलू बाजार में भी सस्ता हो सकता है सोना- एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव घटने से दुनियाभर के शेयर बाजारों में बड़ा उछाल आया है. इसी का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिख रहा है. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा उछल गया है. इसीलिए माना जा रहा है कि निवेशकों का रुझान बदलने से सोने की कीमतों में गिरावट आ सकती है.

दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड ईटीएफ फंड एसपीडीआर की होल्डिंग्स ने भी बिकवाली शुरू की है. इसीलिए माना जा रहा है कीमतों में गिरावट आ सकती है.

जनवरी में अब तक सोना 5 फीसदी से ज्यादा महंगा हुआ- साल 2020 के पहले हफ्ते में सोने की कीमतों में 5.5 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया गया है.

भारत के घरेलू बाजार में गोल्ड के दाम 42,000 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को छू गए हैं. इंटरनेशनल मार्केट में भी 7 सालों के बाद सोने में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई.

दिल्ली में बुधवार सोने की कीमत 42,070 रुपये प्रति तोला तक जा पहुंची. जयपुर में ये दाम 42,080 रुपये दर्ज किए गए. मुंबई में बुधवार सोना 42,095 रुपये पर ट्रेड करता देखा गया.लखनऊ में गोल्ड में थोड़ी नरमी दिखाई दी. यहां सोने के दाम 41,955 रुपये रिकॉर्ड की गई. बेंगलुरू में सबसे ज्यादा कीमत 42,160 रुपये थी.

Tags
Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story