आर्थिक

सोना हुआ तेज तो चाँदी को लगा झटका

Special Coverage News
15 Sep 2018 10:48 AM GMT
सोना हुआ तेज तो चाँदी को लगा झटका
x

खुदरा जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 20 रुपए चमककर 31,420 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान औद्योगिक उठाव कम रहने से चांदी 150 रुपए लुढ़ककर 37,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर सप्ताहांत पर शुक्रवार को गिरावट में 1,193.55 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 9.90 डॉलर फिसलकर 1,198.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से वैश्विक स्तर पर पीली धातु की चमक फीकी पड़ गई है। हालांकि घरेलू स्तर पर कम भाव को देखते हुए खुदरा ग्राहकी बढऩे से सोने में तेजी दर्ज की गई है। वैश्विक स्तर पर चांदी हाजिर गिरावट के साथ शुक्रवार को 14.03 डॉलर प्रति औंस बिकी।

Next Story