Gold-Silver Price : बजट से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, कीमतों में आई जोरदार गिरावट, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
Gold Price Today: इकोनॉमिक सर्वे से ठीक पहले सोने की कीमतों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है. 1 फरवरी को देश का बजट (Budget 2023) पेश किया जाएगा उससे पहले दोनों ही धातुओं की कीमतों में कटौती देखने को मिल रही है. आज सोना और चांदी (Gold-Silver Price) दोनों ही सस्ते हो गए हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में गोल्ड का भाव (Gold Price on MCX) 57,000 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी का भाव 68500 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. आइए चेक करें आज 10 ग्राम गोल्ड का भाव-
कितना सस्ता हुआ सोना?
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 57018 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 80 रुपये की गिरावट के साथ 56,880 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,960 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
चांदी का क्या है भाव?
इसके अलावा MCX पर चांदी की कीमतों की बात करें तो आज सिल्वर 0.07 फीसदी फिसलकर 68543 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,975 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
ग्लोबल मार्केट में क्या है भाव?
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिकी गोल्ड 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 1,939.20 डॉलर प्रति औंस पर था. इसके अलावा चांदी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 23.733 डॉलर प्रति औसपर थी.
चेक करें अपने शहर के रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.