व्यापार

Gold-Silver Price Today: सोना हुआ 438 रुपये सस्ता, चांदी के कीमतों में भी गिरावट, जाने आज का लेटेस्ट रेट

Shiv Kumar Mishra
24 Sept 2021 2:20 PM IST
Gold-Silver Price Today: सोना हुआ 438 रुपये सस्ता, चांदी के कीमतों में भी गिरावट, जाने आज का लेटेस्ट रेट
x

गुरुवार शाम के समय 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 46694 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था. जबकि आज यानी शुक्रवार को सोने का रेट घटकर 46256 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमतों में भी 113 रुपये प्रति किलो कमी आई है. बीते दिन शाम के समय 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 60788 रुपये प्रति किलोग्राम पर जाकर बंद हुआ था, जो आज सुबह गिरकर 60675 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.

शुद्धता गुरुवार शाम का भाव शुक्रवार सुबह का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 46694 46256
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 46507 46071
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 42772 42370
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 35120 34692
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 27393 27060
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 60788 60675

गुरुवार के मुकाबले आज क्या रहा सोना-चांदी का भाव

गुरुवार शाम के समय 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 46694 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था. जबकि आज यानी शुक्रवार को सोने का रेट घटकर 46256 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमतों में भी 113 रुपये प्रति किलो कमी आई है. बीते दिन शाम के समय 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 60788 रुपये प्रति किलोग्राम पर जाकर बंद हुआ था, जो आज सुबह गिरकर 60675 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान?

बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है.

Next Story