वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने GST कलेक्शन पर दी गुड न्यूज, सरकार के लिए बताई काम की बात
GST Collection in June 2022: जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) के हिसाब से जून का महीना सरकार के लिए अच्छा रहा है. जून में हुए जीएसटी कलेक्शन की ग्रोथ काफी अच्छी रही. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जून 2022 में जीएसटी संग्रह 1.44 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का हुआ है. उन्होंने बताया कि साल दर साल के आधार पर जीएसटी कलेक्शन में 56 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई.
वित्त मंत्री ने कहा यह भी कहा कि अब जीएसटी से होने वाली आमदनी 1.40 लाख करोड़ से ऊपर बनी रहेगी. इससे पहले मई में जीएसटी संग्रह 1,40,885 करोड़ रुपये था. अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन बढ़कर रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. जीएसटी लागू होने के बाद यह पहला मौका था जब महीने के आधार पर जीएसटी का आंकड़ा 1.50 लाख करोड़ के पार पहुंच गया.
जीएसटी कलेक्शन के बारे में जानकारी देने के अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार क्रूड ऑयल, डीजल, विमान ईंधन पर लगाए जाने वाले टैक्स की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आधार पर हर 15 दिन में समीक्षा करेगी. आपको बता दें सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए एक्सपोर्ट पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है.
अब सरकार की तरफ से पेट्रोल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये और डीजल पर 12 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा किया गया है. इसके अलावा ATF के एक्सपोर्ट पर 6 रुपये प्रति लीटर की सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है. जानकारों का मानना है कि देशवासियों के लिए यह खबर अच्छी है. इससे घरेलू बाजार में ईंधन की खपत को पूरा करने में मदद करेगी.
साभार : ZEE News