मोबाइल फोन पर जीएसटी 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत, बढ़ेंगे स्मार्टफोन के दाम
GST (Goods and Services Tax) काउंसिल ने शनिवार को मोबाइल फोन पर लगने वाले GST को बढ़ाने का फैसला लिया है. GST काउंसिल के इस फैसले के मुताबिक अब मोबाइल फोन पर 18 प्रतिशत GST लगेगा. पहले मोबाइल फोन्स पर 12 प्रतिशत GST लगता था.
मोबाइल फोन पर GST बढ़ाए जाने का सीधा असर ग्राहकों पर पड़ेगा और मोबाइल के दाम में बढ़ोतरी होगी. मालूम हो कि मोबाइल फोन के कई पार्ट्स पर पहले से ही 18 प्रतिशत GST लग रहा था, हालांकि इंडस्ट्री की तरफ से लगातार मांग आ रही थी कि इसे 12 प्रतिशत किया जाए.
Sources: GST (Goods and Services Tax) Council has decided to increase GST on mobile phones from 12% to 18% pic.twitter.com/PzurzO0LtR
— ANI (@ANI) March 14, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बताया कि मोबाइल फोन और उसके कुछ पार्ट्स पर लगने वाले GST को 18 प्रतिशत कर दिया गया है, जो कि पहले 12 प्रतिशत था. हालांकि पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि 14 मार्च को GST काउंसिल की बैठक में मोबाइल फोन पर लगने वाले GST की दर को बढ़ाया जा सकता है. काउंसिल ने भी GST दर बढ़ाने का फैसला लिया है, इसका असर मोबाइल फोन के दाम में बढ़ोतरी करेगा.